'मेक इन इंडिया' का लोगो ही 'मेड इन इंडिया' नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर दौरे कर 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा दे रहे हैं, ताकि देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जा सके।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 15 Jan 2016 10:56:31 AM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Jan 2016 11:32:57 AM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर दौरे कर 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा दे रहे हैं, ताकि देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जा सके। बहरहाल, प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के लोगो को लेकर नया खुलासा हुआ है।
एचटी की खबर के मुताबिक, 'मेक इन इंडिया' का लोगो भारत में नहीं बना है। इसे विदेशी फर्म ने डिजाइन किया है। आरटीआई के जरिए यह खुलासा हुआ है।
मध्यप्रदेश में नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौर ने इस संबंध में वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय से जानकारी मांगी थी।
मालूम हो, मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालते ही इस अभियान की शुरुआत की थी, ताकि अर्थव्यवस्था को गति प्रदान की जा सके।
आज से बहुत भारी पड़ेगा नाबालिग को सिगरेट-तंबाकू बेचना
शुरू से विवादों में रहा लोगो
- 'मेक इन इंडिया' का लोगो शुरू से विवादों में रहा है। पहले कहा गया कि यह ज्यूरिख की लोकल ट्रेनों पर बना गए ज्यूरिख कांटोनल बैंक के लोगो की नकल है।
- इसके बाद में मीडिया के एक धड़े में खबरें चलीं कि यह लोगो अमेरिका स्थित एक फर्म ने तैयार किया है।
- बहरहाल, अब वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय ने जानकारी दी है कि लोगो ओरेगन स्थित वाइडन एंड कैनेडी नामक दुनिया की सबसे बड़ी विज्ञापन एजेंसी की सहायक भारतीय कंपनी ने तैयार किया है।
![naidunia_image]()
- (आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौर)
- वहीं 'मेक इन इंडिया' का लोगो विदेशी फर्म के डिजाइन करने के मसले पर औद्योगित नीति तथा प्रचार विभाग के सचिव अमिताभ कांत ने कहा, यह लोगो भारतीय क्रिएटिव डायरेक्टर के नेतृत्व में युवा भारतीयों की टीम ने तैयार किया है। जिस फर्म ने तैयार किया है वह वाइडन एंड कैनेडी की सहायक भारतीय फर्म है।