डॉगी के 'अफेयर' से नाराज हुआ मालिक, घर से भगाने से पहले गले में लगाया ऐसा नोट
तिरुवनंतपुरम में एक मालिक ने अपने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया। इस दौरान उसके गले में एक शर्मनाक नोट भी लिख दिया।
By Neeraj Vyas
Edited By: Neeraj Vyas
Publish Date: Wed, 24 Jul 2019 10:34:24 AM (IST)
Updated Date: Wed, 24 Jul 2019 10:43:07 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक मालिक ने अपने पालतू कुत्ते को इसलिए घर से निकाल दिया क्योंकि उसका पड़ोस के डॉगी से 'अफेयर' था। इतना ही नहीं मालिक ने कुत्ते की कॉलर पर एक शर्मनाक नोट भी लिख दिया। जिसमें उसने कुत्ते को घर से भगाने की वजह भी लिखी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक पशु प्रेमी युवती ने कुत्ते को पकड़कर उसके गले से कॉलर निकाली। नोट मलयालम में लिखा गया था।
सफेद रंग का पामेरियन कुत्ता शहर के प्रसिद्ध बाजार में घूम रहा था, उस दौरान पशु प्रेमी संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल की वॉलेंटियर शमीन ने उसे देखा। जब कुत्ते के गले से कॉलर निकाला तो शमीन को उस वक्त झटका लगा जब उन्होंने उसके गले में डला नोट पढ़ा।
मलयालम में लिखे इस नोट में मालिक ने लिखा कि 'ये कुत्ता एक अच्छी नस्ल का है। इसका व्यवहार भी अच्छा है। यह ज्यादा खाना भी नहीं खाता है। इसे कोई बीमारी भी नहीं है। यह हर पांच दिन में एक बार नहाता है। बस यह थोड़ा भौंकता है। पिछले तीन सालों में इसने किसी को भी नहीं काटा है। इसे दूध, बिस्किट और अंडा दिया जाता है। इसे इसलिए छोड़ा जा रहा है क्योंकि इसका पड़ोसी के डॉगी से अवैध संबंध हो गया था।'
शमीन ने ANI को बताया कि जब उसने कुत्ते को ऐसे ही यहां वहां घूमते देखा तो उसे घर ले आई। शमीन ने कहा कि आमतौर पर कुत्तों को घायल होने पर या बीमार होने पर छोड़ दिया जाता है। लेकिन इस कुत्ते को छोड़ने की ऐसी वजह पहली बार सामने आई है।