शर्मनाकः कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लिए मां संग बेटा करता रहा एंबुलेंस का इंतजार
एंबुलेंस के इंतजार में एक बेटा अपने कंधे पर मां का ऑक्सीजन सिलेंडर लिए खड़ा रहा। उसकी मां पास ही खड़ी थी।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 07 Apr 2018 01:48:05 PM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Apr 2018 02:20:04 PM (IST)
रुनकता। उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधारने में लगी हो लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। राज्य के एसएन मेडिकल कॉलेज में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां लापरवाही के चलते एक मरीज को एंबुलेंस नसीब नहीं हुई। एंबुलेंस के इंतजार में एक बेटा अपने कंधे पर मां का ऑक्सीजन सिलेंडर लिए खड़ा रहा। उसकी मां पास ही खड़ी थी। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
बेटा अपनी बीमार मां के साथ एंबुलेंस का इंतजार करता रहा लेकिन उसे कोई एंबुलेंस नहीं मिली। दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि वार्ड बॉय ने मरीज को शिफ़्ट करने से पहले कुछ देर के लिए खड़े रहने को कहा था इसी दौरान किसी मीडियाकर्मी ने उसकी फोटो ले ली। अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
खबरों के अनुसार ऑक्सीजन लगाने के बाद मरीज को वॉर्ड में शिफ्ट करने के लिए कहा गया। ट्रॉमा सेंटर से वॉर्ड काफी दूर है इसलिए एंबुलेंस बुलाने को कह कर उन्हें जाने के लिए कह दिया गया। मां-बेटे ट्रॉमा सेंटर से बाहर निकल आए और काफी देर तक धूप में खड़े रहे। तेज धूप के कारण बुजुर्ग महिला की तबियत फिर बिगड़ने लगी तो उन्हें इमर्जेंसी में भर्ती कराना पड़ा।