Manik Saha Tripura CM: माणिक साहा ने ली त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानिए बड़ी बातें
Manik Saha Tripura CM: इससे पहले पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में नेफ्यू रियो और मेघालय में कोनराड संगमा ने मंगलवार को कमान संभाल ली।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 08 Mar 2023 11:25:24 AM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Mar 2023 11:59:27 AM (IST)

Manik Saha Tripura CM: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में मिली शानदार जीत के बाद होली का दिन भाजपा के लिए खास रहा। माणिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली। देखिए तस्वीरें
इससे पहले पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में नेफ्यू रियो और मेघालय में कोनराड संगमा ने मंगलवार को कमान संभाल ली। रियो रिकार्ड पांचवीं बार तो संगमा लगातार दूसरी बार सीएम बने हैं। दोनों राज्यों की राजधानियों में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री और एनईडीए के संयोजक हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे।
सुबह 11 बजे शिलांग में संगमा सरकार और फिर दोपहर करीब पौने दो बजे कोहिमा में रियो सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। दोनों ही राज्यों में दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं।
नगालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा की गठबंधन सरकार ने सत्ता संभाली है तो उधर मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), यूडीपी, एचएसपीडीपी और भाजपा ने मिलकर सरकार बनाई है।
संगमा लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री
उधर शिलांग में संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। संगमा के साथ 11 विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली। एनपीपी के प्रेस्टोन तिनसोंग और स्नियाभलंग धार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। तिनसोंग पिछली सरकार में भी उपमुख्यमंत्री थे। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में भाजपा के अलेक्जेंडर लालू हेक, यूडीपी के पाल लिगदोह तथा किरमेन श्याला, एचएसपीडीपी के शकलियर वर्जरी भी शामिल हैं।
मंत्रिमंडल में एनपीपी के आठ, यूनाइडेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के दो, भाजपा तथा हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के एक-एक विधायक शामिल हैं। इन सभी को राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। एनपीपी विधानसभा चुनाव में 26 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। यूडीपी के 11, भाजपा, एचएसपीडीपी, पीडीएफ के दो-दो विधायकों के अलावा दो निर्दलीय विधायकों ने भी संगमा को समर्थन दिया है।