जम्मू। आतंकियों ने एक बार फिर मंदिरों के शहर जम्मू को दहलाने की कोशिश की। गुरुवार सुबह आतंकियों ने दिन दहाड़े शहर के बीचों-बीच स्थित मुख्य बस स्टैंड को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया। इस धमाके में एक किशोर की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए। ग्रेनेड धमाका बम स्टैंड में पंजाब रोडवेज के स्टैंड पर हुआ। आतंकियों का निशाना निहत्थे यात्री थे। ग्रेनेड हमले में मारे गए किशोर की पहचान मोहम्मद शारिक (17) निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है। हमले के बाद शहर में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
#JammuAndKashmir DGP Dilbagh Singh: The person who threw the grenade at the Jammu bus stand earlier today, has been arrested. pic.twitter.com/UtoN9uVfLW
— ANI (@ANI) March 7, 2019
जम्मू के मुख्य बस स्टैंड पर पिछले दस माह के अंदर यह तीसरा ग्रेनेड हमला है। 28 दिसंबर 2018 और जून 2018 को भी यहां ग्रेनेड हमला हुआ था। जम्मू जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) एमके सिन्हा ने बताया कि हमलावर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आतंकी की पहचान यासिर अरहान निवासी कुलगाम, दक्षिण कश्मीर के रूप में हुई है। यासिर एक दिन पहले ही कश्मीर से आया था और ग्रेनेड फेंकने के बाद टैक्सी से वापस घाटी भाग रहा था। जम्मू से करीब 20 किलोमीटर दूर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
J&K: Blast at Jammu bus stand. Injured admitted to hospital. Area has been cordoned off by security personnel pic.twitter.com/utO7RX0GOp
— ANI (@ANI) 7 March 2019
सुबह 11:54 बजे हुआ हमला
पंजाब रोडवेज की बस जम्मू रेलवे स्टेशन से अमृतसर जाने के लिए सुबह बस स्टैंड से बीसी रोड़ की तरफ निकली। तभी प्रवेशद्वार के पास जोरदार धमाका हुआ। वहां अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए लगे। पहले कुछ लोगों ने समझा कि बस का टायर फटा है, लेकिन जल्द ही तस्वीर साफ हो गई जब ग्रेनेड फटने से लगे छर्रे के कारण खून से लथपथ लोग जमीन पर गिरे थे।
MK Sinha, IGP Jammu on blast at bus stand: It was a grenade explosion, it has caused injuries to approximately 18 people, all shifted to hospital pic.twitter.com/TYBvQ9lpKj
— ANI (@ANI) 7 March 2019
धमाके से टूटे बसों के शीशे
धमाका जिस पंजाब रोडवेज की बस के नजदीक हुआ उसमें दो ही यात्री सवार थे, जिन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी घायल बस के आसपास खड़े थे। आतंकी हमले का निशाना बनी बस के पीछे दो और बसें आ रही थी। धमाके की आवाज से दोनों बसों के शीशे टूट गए। हालांकि ये दोनों बसें खाली थीं। स्थानीय दुकानदारों, बस स्टैंड में आए लोगों व पुलिस ने सभी 33 घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
12 संदिग्ध हिरासत में लिए
ग्रेनेड धमाके की जानकारी मिलते ही राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार, आइजीपी एमके सिन्हा, जम्मू कठुआ रेंज के डीआइजी विवेक गुप्ता, एसएसपी तेजेंद्र सिह समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुबूतों को जुटाने के लिए फोरेंसिक सांइस लेबोरेटरी के अधिकारियों को बुलाया गया।
इसके अलावा डॉग स्क्वाड की मदद से यह सुनिश्चित किया गया कि बस स्टैंड में कोई और विस्फोटक पदार्थ तो नहीं है। धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से बस स्टैंड को खाली करवा तलाशी अभियान चलाया गया। इस हमले के बाद पुलिस ने करीब 12 संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है। इस बीच घायलों में से एक ने जीएमसी में दम तोड़ दिया। अन्य 32 घायलों का उपचार जारी है।