Mission 2024: उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी को चेतावनी, ‘सावरकर हमारे भगवान, अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’
Mission 2024: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा, 'वीर सावरकर हमारे भगवान हैं और उनके प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 27 Mar 2023 07:59:40 AM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Mar 2023 05:25:48 PM (IST)

Mission 2024: भाजपा और मोदी सरकार पर हमला करते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब-तब सावरकर का जिक्र करते हैं। ताजा खबर यह है कि यदि राहुल आगे भी ऐसा करते रहे तो यह विपक्षी एकता के लिए खतरा बन सकता है।
उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को चेतावनी दी है कि यदि वे इसी तरह वीर सावरकर का अपमान करते रहे, तो इसका असर विपक्षी एकता पड़ेगा। रविवार को महाराष्ट्र के मालेगांव में आयोजित रैली में उद्धव ने इस बारे में अपना रुख साफ कर दिया।
सावरकर पर क्या है उद्धव गुट का रुख
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेली हैं। हमने उन पर हुए अत्याचार के बारे में केवल पढ़ा ही है। यह बलिदान है। हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
उन्होंने आगे कहा कि अगर राहुल गांधी सावरकर को निंदा करना जारी रखते हैं तो विपक्षी गठबंधन में 'दरार' आएगी।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा, 'वीर सावरकर हमारे भगवान हैं और उनके प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपने देवताओं का अपमान करना ऐसी चीज नहीं है जिसे हम बर्दाश्त करेंगे।'
उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'उद्धव गुट, कांग्रेस और राकांपा का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए बना था और हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है, लेकिन अगर हम इसमें समय बर्बाद करेंगे तो लोकतंत्र का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
सावरकर पर क्या कहा राहुल गांधी ने
राहुल गांधी ने हालिया दिनों में कई मौकों पर सावरकर का अपमान किया है। मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी ने कोर्ट में माफी मांगने से इन्कार कर दिया था। इस बारे में जब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं, तो माफी मांगूं।