नेशनल डेस्क। सावन की दस्तक बस कुछ ही कदम दूर है! दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब दिल्ली की दहलीज पर दस्तक देने ही वाला है। भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले एक-दो दिनों में दिल्ली-NCR में मानसून पहुंच सकता है। यूपी और राजस्थान के कई जिलों में पहले ही बारिश की शुरुआत हो चुकी है और अगले सप्ताह भर तक कई राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
जहां हर साल दिल्ली में मानसून आमतौर पर 26 से 27 जून के बीच आता है, वहीं इस बार यह चार-पांच दिन पहले ही आ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अब स्थितियां पूरी तरह से अनुकूल हो चुकी हैं और मानसून जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बरसात का पहला पैगाम लेकर पहुंचेगा।
उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में पहले ही मानसून सक्रिय हो चुका है। लगातार बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है।
भारत मौसम विभाग ने जिन राज्यों के लिए Alert जारी किया है, उनमें शामिल हैं-
इन राज्यों में अगले 7 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, साथ ही 40–50 किमी/घंटे की तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
हालांकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अभी भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो दिनों के भीतर बारिश शुरू हो जाएगी, जिससे गर्मी में राहत मिलने की उम्मीद है।
इस समय मानसून इन इलाकों में पहुंच चुका है-
मुंबई और कर्नाटक के तटीय जिलों में भी लगातार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
IMD के अनुसार, 21 जून से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी में तेज बारिश की गतिविधि शुरू हो जाएगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी 21 से 26 जून के बीच बारिश का दौर शुरू हो सकता है।