लोकसभा में हो रही थी महंगाई पर चर्चा, अपना बैग छिपाने लगी सांसद महुआ मोइत्रा, वीडियो वायरल
Mahua Moitra: लोकसभा में चर्चा के दौरान सांसद काकोली घोष महंगाई पर बोल रही थीं। इस दौरान महुआ मोइत्रा अपना बैग नीचे रखती नजर आईं।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Tue, 02 Aug 2022 05:54:45 PM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Aug 2022 05:54:45 PM (IST)

Mahua Moitra: मानसून सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का है। दरअसल संसद में महंगाई पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान मोइत्रा अपना बैग उठाकर नीचे रखती हैं। उनकी यह हरकत कैमरे में कैप्चर हो गई। जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि सांसद का बैग 1.5 लाख रुपये का है। इस कारण वह अपना बैग छिपा रही थीं। लोग बैग को लुई वीटन ब्रांड का बता रहे हैं।
कैमरे में कैद हो गई
दरअसल सोमवार को लोकसभा में महंगाई, जीएसटी व प्रोडक्ट के बढ़ते दामों पर चर्चा हो रही थी। महुआ मोइत्रा के बगल में बैठी सांसद काकोली घोष बोलने के लिए उठती हैं। मोइत्रा ने अपना बैग उठाकर नीचे रख दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
यूजर्स पूछने लगे सवाल
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि जब इतनी महंगाई है तो महुआ मोइत्रा इतना महंगा बैग सदन में लेकर कैसे आई। वहीं दूसरे ने लिखा, महंगाई शब्द आते ही लुई वीटन नीचे खिसकने लगता है। बता दें लुई वीटन मैलेटियर एक फ्रांसीसी लक्जरी फैशन हाउस और कंपनी है, जो लक्जरी बैग, जूते, घड़ियां, गहने, एक्सेसरीज और चश्मा आदि बेचती है। इनकी कीमत लाखों में होती है।