मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की तारीख तय हो गई है। आने वाले 12 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगे।
गत सितंबर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई इटली के लेक कोमो में हुई थी। शाही अंदाज में हुए इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की हस्तियां मौजूद थीं। इस समारोह से जुड़े कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
Mukesh Ambani's daughter Isha Ambani and Anand Piramal to get married on 12th December 2018 in Mumbai. pic.twitter.com/TPcSHXBpHL
— ANI (@ANI) 30 October 2018
आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त हैं और दोनों परिवारों के भी चार दशक से गहरे संबंध हैं। आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के एक मंदिर में प्रपोज किया था। इस अवसर पर ईशा और आनंद ने नीता व मुकेश अंबानी और स्वाती और अजय पीरामल के साथ लंच भी किया। ईशा की दादी कोकिलाबेन अंबानी और भाई आकाश व अनंत भी इस मौके पर मौजूद थे।
हार्वर्ड से ग्रेजुएट हैं आनंद :
आनंद पीरामल ने पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है। फिलहाल वह पीरामल एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। बिजनेस स्कूल से पास होने के बाद उन्होंने दो स्टार्टअप शुरू किए।
पहला एक दिन में 40 हजार मरीजों को देखने वाला ग्रामीण स्वास्थ्य क्षेत्र का स्टार्टअप है, जिसका नाम "पीरामल ई स्वास्थ्य" है। आनंद का दूसरा स्टार्टअप रीयल एस्टेट क्षेत्र का है जिसका नाम "पीरामल रियल्टी" है। ये दोनों अब पीरामल एंटरप्राइजेस का हिस्सा हैं।
ईशा येल से हैं ग्रेजुएट :
ईशा अंबानी रिलायंस जियो की निदेशक हैं। वह अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएट हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्हें मास्टर डिग्री भी जल्द मिलने वाली है।