सूरथकल। मंगलोर के उपनगरीय इलाके सूरथकल में एक मुस्लिम युवक को कॉलेज की हिंदू लड़कियों के साथ फोटो खिंचवाना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर तस्वीर के वायरल हो जाने के बाद कुछ लोगों ने तस्वीर में दिख रहे दो लड़कों में से एक की बुरी तरह से पिटाई कर दी।
अस्पताल में इलाज करा रहे 20 वर्षीय मोहम्मद रियाज ने बताया कि मेरे दोस्तों ने यह फोटो शुक्रवार को कॉलेज में ली थी। उस वक्त पांच लड़कियां और हम दो दोस्त वहां थे। तभी न जाने किस ने एक युवक मोहम्मद सवाली को आइडिया दिया कि वह लड़कियों की गोद में लेटकर फोटो खिंचवाए।
उसने बताया कि हम सभी फर्स्ट ईयर से अच्छे दोस्त हैं। यदि ऐसा नहीं होता, तो क्या लड़कियां तस्वीर खिंचवाने देतीं। वो तस्वीरों में मुस्कुराती दिख रही हैं। यदि हमने जबरदस्ती की होती, तो वे लड़कियां हंस क्यों रहीं होतीं।
वे सभी मंगलोर से 20 किमी दूर सूरथकल के एक कॉलेज में पढ़ते हैं। रियाज ने बताया कि उसे यह समझ में नहीं आ रहा है कि फोटो लीक कैसे हुई। इसे एक लड़की ने अपने मोबाइल से खींचा था। उसने बताया कि दो लड़के सोनेश और प्रदीप ने रविवार को मुझे फोन किया। उसने तस्वीरों के बारे में बात करने के लिए मुझे अपने घर पर बुलाया। मैंने उसे कहा कि मिलना हो तो मेरे घर आ जाओ।
रियाज ने बताया कि मैं अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी एक मारुति 800 आकर रुकी और उन्होंने मुझसे कुछ पूछा। इसके बाद वे मुझे कार में खींचकर ले गए। इस दौरान उन्होंने लड़कियों की गोद में लेटे मोहम्मद सवाली के बारे में पूछा। मैं नहीं जानता था, तो मैंने अपने एक दोस्त को फोन लगाया। उसने बताया कि सवाली का नंबर बंद है। उन्होंने कहा कि सवाली को उनके हवाले कर दें, नहीं तो वे हमें जाने नहीं देंगे।
इसके बाद उन्होंने कपड़े उतारकर पिटाई की और बाद में कपड़े पहनाकर सुरथकल से पांच किमी पहले मुक्का में छोड़ दिया। इस दौरान जब उसने पानी मांगा, तो उसे शराब पिलाई। रियाज ने पुलिस को बताया कि इस मामले में सोनेश और प्रदीप का हाथ हो सकता है, लेकिन वह पक्केतौर पर यह नहीं कह सकता।