New FASTag rule 2025: कीमत 3000 रुपए, वैलिडिटी 1 साल, किसी भी नेशनल हाईवे पर 200 यात्राएं… 15 अगस्त से लागू होगा फास्टैग का नया नियम
New FASTag rule 2025: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान संकेत दिए थे कि वे ऐसी पॉलिसी बना रहे हैं, जिसमें रोज-रोज टोल टैक्स का भुगतान करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। अब सालाना फास्टैग का एलान किया गया है।
Publish Date: Wed, 18 Jun 2025 01:08:57 PM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Jun 2025 01:29:43 PM (IST)
New FASTag rule 2025एजेंसी, नई दिल्ली (FASTag new rule August 2025)। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग (FASTag) के नए नियम का एलान किया है। इसके तहत 3000 रुपए का भुगतान कर साल भर के लिए देश के किसी भी नेशनल हाईवे पर यात्रा की जा सकेगी।
योजना (NHAI FASTag latest update) के मुताबिक, इसकी वैधती एक साल की होगी। इस अवधि में 200 यात्राएं की जा सकेंगी। यह नियम (FASTag policy 2025) केवल निजी वाहनों के लिए है, जो 15 अगस्त 2025 से लागू होगा।
![naidunia_image]()
नितिन गडकरी ने एक्स पर दी जानकारी
- परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।’
‘यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।’
‘वार्षिक पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी।’
‘यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।’
‘प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाजा पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।’ बहरहाल, नितिन गडकरी के पोस्ट के बाद यूजर्स के सवालों की बाढ़ आ गई है। लोग नई फास्टैग नीति को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। मसलन, 200 यात्रा की गिनती कैसे होगी? क्या एक बार टोल से निकले तो एक यात्रा मानी जाएगी.?
जैसे ग्वालियर से इंदौर तक एक तरफ से 5 टोल नाका आते हैं, रिटर्न में 5 तो क्या एक रिटर्न यात्रा में ही 10 यात्राएं हो गईं?