New Passenger Trains: कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रेलवे के पहिये थमें रहे हैं। इतिहास में ऐसा पहली भार हुआ कि किसी बीमारी के कारण भारतीय रेलवे में यात्रियों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहा। हालांकि अब कोविड-19 के केस कम होने लगे हैं। साथ ही रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन लगातार बढ़ाई जा रही हैं। इसी बीच यात्रियों की सहुलियत के लिए पूर्व मध्य रेल 10 से 13 अगस्त तक बरवाडीह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो व डेहरी-ऑन-सोन के बीच विशेष पैसेंजर ट्रेनों को शुरू कर रहा है।
03361 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-बरवाडीह पैसेंज स्पेशल
03361 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 10 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन 13 बजे से सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 22.05 बजे बरवाडीह पहुंचेगी।
03363 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल
03363 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल 11 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरवाडीह से 17 बजे रवाना होगी और 22.00 बजे हेडरी ऑन सोन पहुंचेगी।
03364 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर
03364 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर 12 अगस्त से हर दिन 5.45 बजे रवाना होगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 11.20 बजे बरवाडीह पहुंचेगी।
03362 बरवाडीह-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो पैसेंजर स्पेशल
03362 बरवाडीह-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो पैसेंजर स्पेशल 13 अगस्त से अगले आदेश तक हर दिन बरवाडीह से 5.50 बजे से प्रस्थान करेगी। वह सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 14.40 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 10 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक बरवाडीह से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो एवं डेहरी-ऑन-सोन के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है । pic.twitter.com/V13HFoCBqB
— East Central Railway (@ECRlyHJP) August 7, 2021