Delhi Blast मामले में NIA को बड़ी सफलता, सुसाइड बॉम्बर आतंकी उमर का साथी गिरफ्तार
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए सुसाइड बॉम्बर आतंकी उमर के सहयोगी आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
Publish Date: Sun, 16 Nov 2025 07:36:07 PM (IST)
Updated Date: Sun, 16 Nov 2025 09:15:05 PM (IST)
Delhi Blast मामले में NIA को बड़ी सफलताDelhi Blast: दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए सुसाइड बॉम्बर आतंकी उमर के सहयोगी आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
इसने ही आतंकी उमर के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की साजिश रची थी। इस हमले में 10 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी और 32 अन्य घायल हो गए थे।
धमाके से सहम गई थी पूरी दिल्ली
एनआईए ने दिल्ली पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था। लाल किला के पास 10 नवंबर को सोमवार शाम करीब सात बजे धमाक हुआ था। धमाके के बाद पूरी दिल्ली सहम गई थी। कुछ ही देर में 10 लोगों की लाशें बिछ गईं।
घटनास्थल अब आम लोगों के लिए खुला
दुकान की शीशे तक टूट गए थे। सीसीटीवी फुटेज देखकर हर किसी की रूह कांप गई। धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किया गया घटनास्थल मार्ग अब आम लोगों के लिए खुल गया है। शनिवार सुबह से यहां से वाहन गुजरते दिखे, जिससे पुरानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों को राहत मिली।