भारतीय सेना अब कहीं भी उतार सकेगी टैंक
कारगिल हो या देश का अन्य कोई भी दुर्गम क्षेत्र। ऐसे स्थलों पर अब हैवी ड्रॉप सिस्टम से इन्हें उतारा जा सकेगा। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Wed, 08 Oct 2014 08:56:27 AM (IST)Updated Date: Wed, 08 Oct 2014 11:52:51 AM (IST)
आगरा। कारगिल हो या देश का अन्य कोई भी दुर्गम क्षेत्र। जहां पर वर्तमान में टैंक नहीं पहुंच सकते हैं। ऐसे स्थलों पर अब प्लेन से पैराशूट यानी हैवी ड्रॉप सिस्टम से इन्हें उतारा जा सकेगा। तीनों ट्रायल में हैवी ड्रॉप सिस्टम सफल रहा है। अब इस सिस्टम का ट्रायल पोखरन, राजस्थान में होने जा रहा है।
इस कामयाबी के बाद ये सेना व एयरफोर्स का हिस्सा बन जाएगा। इससे अमेरिका, रूस सहित चुनिंदा देशों की लिस्ट में भारत शामिल हो जाएगा, जिनके पास वर्तमान में हैवी ड्रॉप सिस्टम है।
हवाई वितरण अनुसंधान विकास एवं स्थापना (एडीआरडीई) पिछले साढ़े तीन साल से हैवी ड्रॉप सिस्टम पर काम कर रहा था।
एडीआरडीई ने इससे पहले तीन से सात टन तक की रक्षा सामग्री गिराने के लिए पैराशूट विकसित किए हैं। इनकी मदद से आईएल 76 व एएन 32 जैसे विमानों से जीप, ट्रक सहित अन्य रक्षा सामग्री को जमीन पर आसानी से उतारा जा सकता है, लेकिन इससे ज्यादा वजन को जमीन पर उतारने के लिए कोई पैराशूट नहीं था।
इसे देखते हुए एडीआरडीई ने 16 टन वजनी टैंक को जमीन पर उतारने के लिए हैवी ड्रॉप सिस्टम को विकसित करना शुरू किया। कई ट्रायल भी सफल रहे।