ओडिशा के जाजपुर में बुधवार को एक दुर्घटना हुई, जिसमें मालगाड़ी से कुचलकर छह मजदूरों की मौत हो गई।इन मजदूरों ने हवा और बारिश से सुरक्षा पाने के लिए स्थिर रेक के नीचे शरण ली थी। तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को जाजपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन अन्य मजदूरों ने भी दम तोड़ दिया। घायल श्रमिक को गंभीर हालत में कटक रेफर किया गया है। विश्वजीत राशु, सीपीआरओ ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बताया कि तेज हवा के कारण रेक उसके नीचे शरण ले रहे मजदूरों के ऊपर लुढ़क गया। घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। सूचना मिलने के बाद डीआरएम खुर्दा रोड के नेतृत्व में मंडल के रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की। पटरी पर खड़ी मालगाड़ी के 32 वैगनों में से कुछ में सामान था, जबकि कुछ डिब्बे खाली थे।
ओडिशा सीएमओ ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज दोपहर जाजपुर रोड स्टेशन पर रेलवे के काम में लगे छह मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया।
जाजपुर रोड स्टेशन की सेफ्टी लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसमें इंजन नहीं लगा था। इसी बीच रेल पटरियों की मरम्मत के लिए तैनात मजदूर वर्षा और आंधी से बचने के लिए मालगाड़ी के डिब्बे के नीचे बैठ गए। तभी तेज हवा के झोंके के कारण मालगाड़ी चल पड़ी। मालगाड़ी के डिब्बों को आगे बढ़ता देख उसके नीचे घुसे मजदूर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे लेकिन इसी क्रम में सभी पहियों के नीचे दब गए।
CM Naveen Patnaik has expressed deep grief over the death of six labourers engaged in Railway work at Jajpur road station this afternoon and has announced ex-gratia of 5 lakh rupees from the CM's relief fund for the next of kin of the deceased. CM ordered to provide proper…
— ANI (@ANI) June 7, 2023
#WATCH | Odisha: 6 labourers died and two were injured after a rake of a train ran over them in Jajpur yard. These labourers took shelter under the stabled rake to get protection from the wind and rain. Due to strong wind, the rake rolled over the labourers who were taking… pic.twitter.com/uMeDLl8iD4
— ANI (@ANI) June 7, 2023