शैंपू के एक पाउच से किसान ऐसे बढ़ा सकते हैं पैदावार
इस तरीके से आप दवाओं, कीटनाशकों और सिंचाई के लिए पानी की तो बचत होगी ही, साथ ही फसल का उत्पादन पर भी बेहतर असर
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 17 Aug 2017 07:44:01 AM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Sep 2017 06:28:42 PM (IST)
संदीप चौरे। खेती में बढ़ती लागत और महंगाई के कारण देश का किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। साथ ही मौसम की मार, पानी की कमी और उवर्रकों की आसमान छूती कीमतों के कारण कई प्रयास के बाद खेती लाभ का धंधा नहीं बन पाया है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे किसान एक छोटे से शैंपू के पाउच या साबुन के टुकड़े से अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकता है। (देखें वीडियो)
जी हां, फसल पर जब भी किसान कीटनाशक या टॉनिक का छिड़काव करते हैं, तो पानी के पृष्ठतनाव के कारण ज्यादातर दवा या टॉनिक का 100 फीसदी उपयोग नहीं हो पाता है, लेकिन किसान यदि अपनी स्प्रे टंकी में थोड़ा सा साबुन का घोल मिला दें तो पानी का पृष्ठ तनाव कम हो जाता है और इससे पौधे को ज्यादा लाभ होता है।
आईए जानते हैं कैसे...
कृषि अधिकारियों के मुताबिक जब फसलों की सिंचाई की जा रही हो, तब थोड़ी से मात्रा में साबुन या रीठा आदि मिलाकर पानी का पृष्ठतनाव कम किया जा सकता है, जिससे सिंचाई की अवधि भी बढ़ाई जा सकती है।
इस तरीके से आप दवाओं, कीटनाशकों और सिंचाई के लिए पानी की तो बचत होगी ही, साथ ही फसल का उत्पादन पर भी बेहतर असर होगा।