Online Marriage Registration: घर बैठे करा सकते हैं मैरिज रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरा प्रोसेस
Online Marriage Registration: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आप घर बैठे ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिस राज्य में शादी रजिस्टर कराना है। वहां की प्रदेश सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 20 Sep 2023 07:47:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Sep 2023 07:47:00 PM (IST)
Online Marriage RegistrationHighLights
- शादी प्रमाण पत्र एक जरूरी दस्तावेज है।
- हर शादीशुदा कपल को इससे बनवाना जरूरी है।
नई दिल्ली। Online Marriage Certificate: शादीशुदा जोड़ों के पास मैरिज सर्टिफिकेट होना जरूरी है। ये इस बात का सबूत है कि आपकी शादी हो चुकी है। मजिस्ट्रेट ऑफिस या रजिस्ट्रार कार्यालय जाकर विवाह पंजीकरण कराया जा सकता है, लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आप घर बैठे ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिस राज्य में शादी रजिस्टर कराना है। वहां की प्रदेश सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन शुल्क
रजिस्ट्रेशन फीस हर राज्य में अलग-अलग है। तत्काल मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अतिरिक्त पैसे देने पड़ते हैं।
मैरिज सर्टिफिकेट क्यों जरूरी है?
विवाह के बाद अगर आपको संयुक्त बैंक खाता खुलवाना हैं, तो मैरिज सर्टिफिकेट लगेगा।
पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय भी विवाह प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।
यदि पति-पत्नी ट्रेवल वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो मैरिज सर्टिफिकेट देना होगा।
मैरिज सर्टिफिकेट के लिए कैसे आवेदन करें?
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट (https://edistrict.delhi) पर जाकर अपने आधार नंबर के साथ साइन अप करना है।
2. अब नया पेज खेलने पर मांगी गई जानकारियां भरें।
3. अब e-district पर लॉगिन होने के बाद रजिस्ट्रेशन ऑफ मैरिज पर क्लिक करें।
4. मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन करने के लिए पति और पत्नी का जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और शादी कार्ड लगाएं।
5. इसके बाद एक स्लिप मिल जाएगी। साथ ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर जानकारी सेंड कर दी जाएगी।