OPERATION SINDOOR: आखिर वही हुआ जिसकी पूरे देश को उम्मीद थी। भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों ने फिर से कर दिखाया। जब सारा देश सो रहा था तब रात पौने दो बजे सेना के वीर रणबांकुरों ने आतंकी की फैक्टरी बने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इसमें कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। इसमें 30 आतंकियों को ढेर किया गया है, 55 से अधिक घायल हुए हैं। यह सब ऑपरेशन सिंदूर के तहत किया गया। बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश था। सेना की तरफ से किसी बड़ी कार्यवाही की उम्मीद की जा रही थी। आखिर वह खुशखबरी भी सामने आ ही गई।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकानों पर रात में छापेमारी की।
Video: जम्मू-कश्मीर में एक अज्ञात स्थान से दृश्य, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।
#WATCH | Visuals from an undisclosed location in J&K as the Indian Armed Forces launched ‘Operation Sindoor’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have been planned and directed.… pic.twitter.com/3D20pDXkND
— ANI (@ANI) May 6, 2025
पुंछ, जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से दृश्य देखिये, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir: Visuals from Line of Control (LoC) as the Indian Armed Forces launched ‘Operation Sindoor’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have been planned and… pic.twitter.com/A7DG8dRZ6v
— ANI (@ANI) May 6, 2025
#WATCH | #OperationSindoor | Heavy exchange of artillery fire at LoC in J&K (exact location not being disclosed). pic.twitter.com/rKW79Bleuh
— ANI (@ANI) May 6, 2025
हमलों के तुरंत बाद एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। वाशिंगटन में अमेरिका में भारतीय दूतावास में भेज संदेश में कहा गया कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "यह शर्मनाक है। हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते ही इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।"
#WATCH | #OperationSindoor | US President Trump's first comments on Indian strikes inside Pakistan.
US President Donald Trump says "It's a shame. We just heard about it as we were walking in the doors of the Oval. I guess people knew something was going to happen based on a… pic.twitter.com/tOkwAXspcO
— ANI (@ANI) May 6, 2025
भारत ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे, की हत्या के जवाब में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में नौ जगहों पर हमला किया, जिसके लिए उसने पाकिस्तान को दोषी ठहराया। पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय मिसाइल हमलों का जवाब देने की प्रक्रिया चल रही है। भारत की यह नवीनतम कार्रवाई परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच सैन्य संघर्षों की लंबी सूची में जुड़ गई है। दोनों देशों के बीच कितनी बार संघर्ष हुआ है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बौखलाते हुए ट्वीट किया, "चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं। भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है। पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।"
पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए, जो एक "कायरतापूर्ण हमला" है।
भारतीय आर्म्ड फोर्सेज द्वारा देर रात चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी लोगों को हो गई। इसके बाद कुछ लोग टीवी पर अपडेट देखते रहे तो कुछ ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी की। रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई को सराहा। उनका कहना है कि इस तरह से ही आतंक, आतंकवादियों और उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे। सरकार और सेना के साथ पूरा देश खड़ा है।
वीडियो पाकिस्तान से है।
पूरा पाकिस्तान सड़कों पर है।
भारतीय सेना ने ऑपेरशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान में कई जगह हमला किया। pic.twitter.com/E0WBvT6Pqj
— Panchjanya (@epanchjanya) May 6, 2025
#OperationSindoor | Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif tweets "The cunning enemy has carried out cowardly attacks on five locations in Pakistan. Pakistan has every right to respond forcefully to this act of war imposed by India, and a forceful response is being given. The… pic.twitter.com/SAfeNvusbN
— ANI (@ANI) May 6, 2025
भारतीय सेना का पराक्रम बहावलपुर में भगदड़ मची आतंकियों को मिला करारा जवाब।
Jai Hind 🇮🇳 वीर भोग्य वसुंधरा #OperationSindoor #Modi #PahalgamTerroristAttack #IndiaPakistan #airstrike#IndiaPakistanWar #PKMKB pic.twitter.com/ttQnXVK6dO
— Shivlal Patel (@shivlalpatel18) May 6, 2025