Pakistan on Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में 20 अप्रैल को हुए पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की तरफ से एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है। हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित ने कहा कि अब पाकिस्तान में लोग भारत द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक किए जाने की बात कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा, लेकिन अगले साल लोकसभा चुनावों के दौरान भारत फिर से ऐसा कर सकता है। उन्होंने आशंका जताई कि चुनाव से ठीक पहले भारत की तरफ से ऐसा हो सकता है।

आतंकी हमले को बताया वैध संघर्ष

इस दौरान अब्दुल बासित ने एक बार फिर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने पुंछ में सेना पर कायराना हमला करने वालों की पैरवी की और उन्हें सही ठहराया। उन्होंने कहा कि जिसने भी यह किया है, चाहे वह मुजाहिदीन हो या कोई भी, उन्होंने नागरिकों को नहीं, बल्कि सेना को निशाना बनाया है। वे एक वैध संघर्ष में लगे हुए हैं। यदि आप एक आंदोलन कर रहे हैं और सेना को निशाना बना रहे हैं, तो अंतरराष्ट्रीय कानून भी इसकी अनुमति देता है।

पुंछ हमले के बाद प्रतिक्रिया

पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित का यह वीडियो पुंछ आतंकी हमले के बाद आया है। इस वीडियो के जरिए आतंकी कार्रवाई को सही ठहराने की कोशिश की गई है। वहीं उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को इस तरह पेश किया, जैसे चुनावी फायदे के लिए इसे अंजाम दिया गया हो। पाकिस्तान सालों से भारत में आतंकी गतिविधियों को समर्थन देता रहा है और मौजूदा वीडियो भी ये साबित करता है कि पाकिस्तान के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है।

Posted By: Shailendra Kumar

देश
देश