अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में अलग थलग होने के कगार पर पाकिस्तान : Pak Media
अपनी विदेश नीति में आतंकी संगठनों को पनाह देने वाली पाक सरकार व सेना पर वहां के मीडिया ने जोरदार हमला बोला है। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Sun, 25 Feb 2018 10:53:31 PM (IST)Updated Date: Sun, 25 Feb 2018 10:55:46 PM (IST)

इस्लामाबाद। अपनी विदेश नीति में आतंकी संगठनों को पनाह देने वाली पाक सरकार व सेना पर वहां के मीडिया ने जोरदार हमला बोला है। द डान अखबार ने अपने संपादकीय में लिखा है कि सरकार की नीति के चलते ही अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के बीच उनका देश अलग थलग होने के कगार पर है। पेरिस में हाल ही में संपन्न हुई फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक का हवाला देते हुए अखबार लिखता है कि पाक के दोस्त सऊदी अरब और चीन भी उससे किनारा कर रहे हैं।
इससे संयुक्त राष्ट्र का वह प्रस्ताव सिरे चढ़ सकता है, जिसके जरिये पाक को ग्रे लिस्ट में डालने की बात की जा रही है। अखबार द न्यूज लिखता है कि एफएटीएफ पाक सरकार से कह रहा है कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 को वह लागू करे। 2015 में पाक को ग्रे लिस्ट से बाहर निकाला गया था। द नेशन अखबार लिखता है कि आतंकी व अलगाववादी संगठनों को चुनाव प्रक्रिया में जोरशोर से भाग लेने का मौका दिया जाता है। यही वजह है कि पाक को आज ऐसी स्थिति झेलनी पड़ रही है। अखबार लिखता है कि एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पिछले माह पाक सरकार ने जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद व उसकी पार्टी के खिलाफ कदम उठाया, लेकिन ऐसे फैसले दोगुनी ताकत से लिए जाने चाहिए जिससे वैश्विक मंच पर साख बहाल हो सके।