लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2021 पारित, गृहमंत्री शाह ने विपक्ष पर जमकर बरसे
Parliament Budget Session 2021 : अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमले पूछा गया कि अनुच्छेद 370 हटाने के समय जो वादे किए, उसका क्या हुआ।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 13 Feb 2021 07:40:41 PM (IST)
Updated Date: Sun, 14 Feb 2021 12:22:24 AM (IST)

Parliament Budget Session 2021 : संसद के बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन आज (शनिवार) लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2021 पास हो गया । राज्यसभा में बिल पहले ही पास हो गया था। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सरकार के काम गिनाए और विपक्षा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आपकी चार पीढ़ी ने जितना काम किया। उतना कार्य हमने डेढ़ वर्ष में कर लिया है। शाह ने कहा, पनबिजली परियोजनाओं में 3490 मेगावाट का काम हुआ। 100 फीसद लोगों के घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 17 महीने में पीएमडीपी के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय से 881 करोड़ रुपए भेजी है। शाह ने कहा, '75 परियोजनाएं पूरी हो गई हैं, जबकि 2022 तक बाकी भी हो जाएंगी।' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद यहां अब उद्योग लग पाएंगे। बैक टू विलेज कार्यक्रम के तहत केंद्र शासित प्रदेश बैंक को 15 हजार छोटे लोन के केस दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि करीब 4600 महिला सहित 13 हजार मामलों को ऋण देने का काम पूरा हो गया है।
अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमले पूछा गया कि अनुच्छेद 370 हटाने के समय जो वादे किए, उसका क्या हुआ। अनुच्छेद 370 हटे 17 महीने हुए है आप हमसे हिसाब मांग रहे हैं। आपने 70 साल क्या किया इसका हिसाब लेकर आए हो?। शाह ने आगे कहा कि अगर सही ढंग से चलाई होती तो हमसे हिसाब मांगने का समय नहीं आता। जिनको पीढ़ियों तक शासन करने का मौका दिया, वे अपने गिरेबान में झांके कि हम हिसाब मांगने लायक है या नहीं।