Parliament Building Row: बुरे फंसे केजरीवाल और खरगे, राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शिकायत दर्ज
Parliament Building Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह संसद के नए भवन का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 27 May 2023 02:52:14 PM (IST)
Updated Date: Sat, 27 May 2023 02:52:14 PM (IST)

Parliament Building Row: देश में जहां नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर उत्साह का माहौल है, वहीं कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। ताजा खबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि इन नेताओं ने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए कथित रूप से भड़काऊ बयान दिए।
शिकायत सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दायर की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इन नेताओं ने ये बयान समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के इरादे से दिए। इस तरह राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भारत सरकार के प्रति अविश्वास पैदा करने की कोशिश की गई जो भारतीय दंड संहिता की धारा 121, 153(ए), 505 और 34 के तहत एक अपराध है।
शिकायत में आगे कहा गया है कि खरगे और केजरीवाल ने जानबूझकर ऐसे बयान दिए और भारत की सम्मानित राष्ट्रपति की जाति का उल्लेख किया। इन बयानों का उद्देश्य यह दर्शाना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वर्तमान सरकार ने जानबूझकर नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया।