दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीस पार्टी अध्यक्ष अयूब खान गिरफ्तार
दुष्कर्म व गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में वांछित पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब खान को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 23 May 2017 11:15:05 PM (IST)
Updated Date: Wed, 24 May 2017 08:34:23 AM (IST)

लखनऊ। मड़ियांव थाने में दर्ज दुष्कर्म व गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में वांछित पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब खान को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया।
सीओ अलीगंज विवेक त्रिपाठी के मुताबिक, अयूब खान को बयान दर्ज कराने के बहाने सीओ कार्यालय बुलाया गया था। शाम साढ़े पांच बजे के करीब अयूब खान सीओ कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अयूब खान को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
सीओ ने बताया कि उन पर लगे दुष्कर्म के आरोप सही साबित हुए हैं, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, ढाई महीने बाद गिरफ्तारी को लेकर पूर्व विवेचकों की लापरवाही भी सामने आ रही है। गौरतलब है कि 25 फरवरी को युवती के भाई के ओर से मड़ियांव थाने में अयूब खान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी। युवती के भाई ने तहरीर में कहा था कि वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव में अपने लिए प्रचार करते हुए डॉ. अयूब खान संतकबीरनगर स्थित उसके घर आए थे।
जहां डॉ. अयूब नौकरी लगवाने के बहाने युवती को अपने साथ ले गए। उसे लखनऊ स्थित एक कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में दाखिला दिलाया। अयूब जब भी लखनऊ आते युवती का यौन शोषण करते और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान युवती की 24 फरवरी को मौत हो गई थी।