
PF Interest Rate: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पिछले दिनों बड़ा फैसला लेते हुए पीएफ जमा पर ब्याज कर घटाने का फैसला किया। इससे छह करोड़ अंशधारकों को झटका लगा है। अब 8.10 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा। ताजा खबर यह है कि EPFO ने नई गणना के हिसाब से ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके काम में पैसा आएगा या नहीं, तो एक, दो नहीं, बल्कि चार तरीके हैं। आप घर बैठे ही जान पाएंगे कि आपके ईपीएफ अकाउंट में पैसा आया है या नहीं। इसके साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि खाते में कितनी राशि जमा की गई है।
इन चार तरीकों से जानें पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें
1. एसएमएस के माध्यम से बैलेंस चेक: अगर आपको अपना यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) पता है तो आप मैसेज के जरिए भी पीएफ बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर लिखकर मैसेज करना होगा। मैसेज लिखना होगा, EPFOHO UN ENG। अब आपको मैसेज के जरिए जानकारी मिलेगी। ENG संदेश में भाषा के लिए खड़ा है। यह जानकारी आपको कई अन्य भाषाओं में भी मिल सकती है। उदाहरण के लिए अगर आपको यह जानकारी हिंदी में चाहिए तो आपको मैसेज में EPFOHO UAN HIN लिखना होगा।
2. मिस्ड कॉल के माध्यम से बैलेंस चेक करें: ईपीएफओ में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें। अब ईपीएफओ के मैसेज से मिलेगी पीएफ की डिटेल
3. बैलेंस ऑनलाइन चेक करें:
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर से - https://passbook.epfindia.gov.in/memberpassbook/login ओपन करें। अब यूएएन और पासवर्ड डालें। - इसके बाद कैप्चा कोड डालना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपना पीएफ नंबर चुनें। अब आप अपनी पासबुक देख पाएंगे।
4. UMANG App से भी बैलेंस चेक किया जा सकता है
अपने मोबाइल में उमंग ऐप खोलें। इसके बाद ईपीएफओ पर क्लिक करें। यहां आप अपने UAN के जरिए लॉग इन करके पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।