पाकिस्तान के जेट एफ-16 को मिग से गिराने और लगभग 60 घंटे दूसरे मुल्क में बिताने के बाद आखिरकार वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन स्वदेश लौट आए हैं। देश के रियल हीरो विंग कमांडर अभिनंदन की तरह उनकी मूंछे भी खूब चर्चा में हैं। अभिनंदन की मूंछे फैशन का नया ट्रेंड बन गई है। सोशल मीडिया पर अभिनंदन के प्रशंसक उन्हें रियल हीरो, इंडियन लायन और वीर अभिनंदन सहित तमाम नामों से बुला रहे हैं। लोग उनकी तरह मूंछे रखने के लिए सैलून के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, अभिनंदन जैसी मूंछे रखने वाले सैकड़ों लोग सोशल मीडिया अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं।
Wing Commander #AbhinandanVarthaman's moustache style getting popular. A Bengaluru local Mohammed Chand says,' I'm his fan, we follow him. I like his style. He is the real hero; I'm happy.' pic.twitter.com/cT7QGXntMs
— ANI (@ANI) 3 March 2019
सोशल मीडिया पर अभिनंदन के साथ-साथ इनकी मूछें भी ट्रेंड कर रही हैं। इसी के चलते भी अभिनंदन ने लोगों के दिलों में एक हीरो वाली छवि बनाई और लोग उनके स्टाइल को कॉपी करने लगे है। बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद चांद कहते हैं, 'मैं अभिनंदन का प्रशंसक हूं, हम सभी उनका अनुसरण करते हैं। मुझे उसका स्टाइल और खासकर मूंछे बहुत पसंद है। वह असली नायक है, मैं खुश हूँ कि उनकी तरह मूंछे रख रहा हूं।' वहीं, राजस्थान के दौसा जिले में कई युवाओं ने सैलून जाकर अभिनंदन की तरह अपनी मूंछें बनवाई हैं।
"अभिनंदन स्टाइल मूछ" की क्रेज सातवें आसमान पर...
मेंस पार्लर्स पर वैसी ही मूंछ के लिए युवकों में होड़ लगी..
— Satish Goswami (@SatishG55171709) 1 March 2019
पतली मटन चॉप दाढ़ी, एक क्लासिक गनस्लिंगर या फ्रांज जोसेफ का मिक्स मानी जा रही है। 'पेट्टा' में रजनीकांत और 'सिंघम' में सूर्या की मूंछ की याद दिलाने वाले अभिनंदन वर्तमान का स्टाइल खूब ट्रेंड कर रहा है। इस संबंध में रणवीर सिंह के निजी हेयर स्टाइलिस्ट और द शेव बार्बरशॉप के मालिक दर्शन येवालेकर ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स के पायलट की दाढ़ी जल्द ही भारत की अपनी 'अभिनंदन कट स्टाइल' कहलाएगी। बता दें कि, दर्शन ने फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह को खिलजी का खतरनाक लुक दिया था। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी मूंछों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मूंछें हो तो अभिनंदन जैसी वरना न ही हो…। एक यूजर ने लिखा-भारत के शेर की सिर्फ मूंछ देखकर ही पाकिस्तान डर गया।