Government Schemes: आयुष्मान भारत योजना से लेकर उज्ज्वला योजना तक कई योजनाओं में मिलती हैं मुफ्त सुविधाएं, यहां देख लें लिस्ट
Government Schemes: सरकार की तरफ से कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ करोड़ों लोग उठा रहे हैं। चाहे वह आयुष्मान भारत योजना हो या फिर पीएम किसान योजना, इन योजनाओं ने लोगों की जिंदगी सुधारने में अहम भूमिका निभाई है। चलिए, आपको पांच योजनाओं के बारे में बताते हैं जिनका लाभ आप भी आसानी से उठा सकते हैं।
Publish Date: Fri, 11 Jul 2025 09:56:45 AM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Jul 2025 11:59:03 AM (IST)
सरकार की फ्री योजनाएंHighLights
- केंद्र सरकार की कई योजनाओं का मिल रहा लाभ।
- अब तक करोड़ों लोग उठा चुके हैं इसका फायदा।
- आप भी आसानी से उठा सकते हैं इनका लाभ।
दिल्ली(ब्यूरो) Government Schemes: केंद्र सरकार की तरफ से कई ऐसी योजनाएं शुरु की गईं हैं, जिनका असर आपको देश के कोने-कोने में देखने को मिलता है। इन योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में लोग उठा रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अब भी इन योजनाओं से वंचित हैं। चलिए, आपको उन पांच सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हैं जिनसे आपको कई तरह की सुविधाएं मुफ्त में ले सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY)
आजकल सबसे बड़ी चिंता लोगों के सामने यही रहती है कि बीमार होने पर बड़े अस्पतालों में अपना इलाज कैसे करवाएं, क्योंकि उनमें फीस और इलाज का खर्च काफी ज्यादा आता है। आयुष्मान भारत योजना ऐसे लोगों के लिए एक तरह से वरदान है जो पैसे की किल्लत के चलते अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं। इसमें जरूरतमंद परिवारों को सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये का इलाज मुफ्त मिलता है।
पीएम किसान योजना
पीएम किसान योजना से देश के छोटे और गरीब किसानों को हर साल 6000 हजार रुपये आर्थिक मदद मिलती है। इस योजना से किसानों को काफी राहत मिल रही है। खाद, बीज से लेकर खेत की सिंचाई और जुताई तक में उनकी मदद हो जा रही है। आज गांव का किसान इस योजना का पूरा लाभ ले पा रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में सैकड़ों शौचालय बनवाए गए। इसको सिर्फ एक सुविधा ही नहीं एक सम्मान के तौर पर भी देखा जाता है, क्योंकि लोगों को खुले में शौच करने की मजबूरी से छुटकारा मिला। खासकर ग्रामीण इलाकों में इस योजना से लोगों को काफी लाभ मिला और आज लगभग हर घर में शौचालय है।
प्रधानमंत्री आवास योजना
देश में ऐसे करोड़ों लोग हैं जिनका सपना है कि उनका भी पक्का घर हो, इस योजना ने उनके सपने को साकार किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 2 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों को पक्का घर मिल चुका है। इस योजना को महिलाओं के नाम पर दिया जाता है जो महिला सशक्तिकरण की तरफ एक बड़ा कदम है।
उज्ज्वला योजना
इस योजना से उन महिलाओं को राहत मिली है जो लकड़ी और कोयले पर खाना बनाती थीं। इस योजना में गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन की सुविधा दी गई। अब तक 10 करोड़ के आसपास परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं और 238 करोड़ से ज्यादा सिलेंडर रिफिल कराए जा चुके हैं। कुछ लाभार्थियों को 300 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जा रही है।