
PM Kisan: किसानों की स्थिति में सुधार को लेकर सरकार हर तरह के प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया है और बहुत सी योजनाएं विचाराधीन हैं। इन्हीं योजनाओं में से किसानों के लिए एक खास योजना ‘प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना’ देश के तमाम किसानों के लिए राहत का कार्य कर रही है। इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है, जो 2-2 हजार रूपये के साथ तीन किस्तों के रूप में जमा की जाती है। इस वर्ष भी किसानों के बैंक खाते में यह पैसा आने वाला है। लेकिन इस योजना का फायदा सिर्फ वही किसान उठा पाते हैं, जो इसके लिए आवेदन करते हैं। अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया है तो लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम जांच सकते हैं।
घर बैठे ऑनलाइन लिस्ट में चेक करें अपना नाम
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में देश का हर किसान आवेदन कर सकता है और हर साल की तरह इस साल भी योजना के तहत किसानों के खाते में पैसे आने वाले हैं। जिन किसानों के खाते में पैसे आने वाले हैं सरकार द्वारा उन लाभार्थी किसानों की एक सूची तैयार की गई है जिनमें हर किसान का नाम शामिल है जिनके खाते में पैसे जाने वाले हैं। इस सूची को आप ऑनलाइन घर बैठे भी देख सकते हैं। जी हां पीएम सम्मान निधि योजना 2021 की नई लिस्ट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक ये चेक नहीं किया है कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं तो अब आप इसे आसानी से घर बैठे ही चेक कर सकते हैं।
घर बैठे करें डाॅक्युमेंट अपलोड
केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना देश के हर किसान के लिए है, इसका लाभ देश का हर किसान उठा सकता है। अगर किसी कारण से आप अभी तक अपने डाॅक्यूमेंट्स जमा नहीं कर पाए हैं और आपका आवेदन रूक गया है तो घबराये नहीं क्योंकि इन डाक्यूमेंट्स को आप ऑनलाइन भी अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप अगर योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही अपना नाम इसमें जोड़ सकते हैं। इसके लिए किसान को सबसे पहले pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा और लाॅग इन करना होगा। पोर्टल में दिए गए ‘‘फार्मर कार्नर’’ वाले टैब में क्लिक करना होगा। यहां दिए गए विकल्प में पीएम किसान योजना में पंजीकृत पर टैब करें।
घर से ही ऑनलाइन कर सकते हैं फार्म में सुधार
हो सकता है कि आपने पहले ही इस योजना के लिए आवेदन कर दिया हो लेकिन जल्दी-जल्दी में आपने इसमें कुछ गलती कर दी हो तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इसे घर बैठे ऑनलाइन सुधार सकते हैं। सरकार देश के जिन किसानों को ये लाभ दे रही है वे भी राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के अनुसार देखे जा सकते हैं। केन्द्र सरकार द्वारा इस पोर्टल में देश के सभी लाभार्थियों की लिस्ट अपलोड की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं इसके अलावा किसान का आधार नंबर/बैंक खाता/मोबाइल नंबर की जांच कर सकते हैं कि कुछ गलत तो नहीं हुआ है।
वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप्प से भी कर सकते हैं सुधार
सरकार द्वारा घर बैठे ही इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन व सुधार करने की सुविधा दी गई है। अगर आप खुद ही इस योजना से अपडेट रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस लिंक pmkisan.gov.in पर क्लिक करें। इसके साथ ही सरकार ने इस सुविधा को और आसान बनाते हुए इसका एप्प भी लाॅन्च कर दिया है। इसे आप अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में जाकर इसके एप्प को इंस्टाल कर सकते हैं जो आपको पीएम किसान के नाम से मिल जाएगा।
ऐसे चेक करें अपना नाम
अगर आप अभी तक अपना नाम चेक कर पाने में असमर्थ हैं तो ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है। हम यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिसे फाॅलो करते हुए आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं..