PM KISAN 9th Instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 2000 रुपए की 9वीं किस्त सोमवार को जमा हो गई। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.75 करोड़ किसानों खातों में 19,500 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। (नीचे देखिए वीडियो) इस मौके पर पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित भी किया। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की योजना है। इसकी राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। किसान अपना स्टेटस पीएम किसान ऑनलाइन पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर या मोबाइल एप के जरिए चेक कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 14 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त जारी की थी।
PM KISAN 9th Instalment: ऐसे चेक करें
पीएम किसान लाभार्थी सूची ऐसे चेक करें
PM Kisan सम्मान योजना की बड़ी बातें
PM Kisan योजना के तहत, किसान परिवारों को 6000 रुपए प्रति वर्ष दिए जाते हैं। यह राशि 2000 रुपए की तीन समान किस्तों में सीधे बैंक अकाउंट में जमा की जाती है। आमतौर पर पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है। PM Kisan योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है।
www.pmkisan.gov.in पर लाभार्थी किसानों की लिस्ट समय-समय पर अपडेट की जाती है। यहां नए नाम जोड़े जाते हैं और जो गैरजरूरी नामों को हटाया जाता है। किसान परिवार www.pmkisan.gov.in पर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। हालांकि कई किसानों की किस्त कुछ त्रुटियों के कारण अटक जाती है जैसे कि आधार संख्या या बैंक खाते की डिटेल सही नहीं होने के कारण।
PM Shri @narendramodi releases instalment of financial benefit under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi. #PMKisan https://t.co/U9FSGlFMyl
— BJP (@BJP4India) August 9, 2021