PM Kisan Samman Nidhi Kist: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, फटाफट चेक करें अपना नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का लाभ 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को दिया। इसके लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 01:47:42 PM (IST)Updated Date: Sat, 05 Oct 2024 02:18:37 PM (IST)
PM Kisan Samman Nidhi: योजना के तहत हर साल तीन किस्त में 6000 रुपए किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं।HighLights
- 9.5 करोड़ किसानों के खातों में जमा हुए 2000 रुपए
- तीन किस्त में साल के 6000 रुपए देती है केंद्र सरकार
- 17वीं किस्त की तुलना में 25 लाख नए किसान जुड़े
एजेंसी, वाशिम (महाराष्ट्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम से किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi) जारी कर दी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने यहां रैली को संबोधित भी किया।
बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त वितरण पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6 हजार रुपये तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है।
किसान सम्मान निधि की राशि पाने के लिए किसान का ई- केवाईसी, आधार एवं बेंक खाता लिंकिंग अनिवार्य है। पात्र किसान पीएम किसान पोर्टल पर अपनी स्थिति देख सकते हैं।
इससे पहले 17वीं किस्त 18 जून 2024 को वितरित की गई थी, जिसमें लगभग 9.25 करोड़ से अधिक किसानों को 2,000 रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। अब 18वीं किस्त में लगभग 25 लाख नए किसान लाभार्थी बने हैं।
![naidunia_image]()
ऐसे पता लगाएं आपको पीएम किसान सम्मान निधि मिलेगी या नहीं
- आधिकारिक पीएम-किसान वेबसाइट पर जाएं।
- लाभार्थी सूची पृष्ठ पर जाएं।
- अपने राज्य, जिले, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें।
- 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर क्लिक क लाभार्थी सूची देखेें