PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आठवीं किस्त 1 अप्रैल 2021+ से मिलना शुरू होगी। किसानों के खातों में दो हजार रुपए आएंगे। लाभार्थि कृषकों को 31 मार्च से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना है। इससे पहले इस स्कीम की सातवीं किस्त 25 दिसंबर 2020 को जारी हुई थी। जिसमें केंद्र सरकार ने 9 करोड़ किसानों के अकाउंट में 18 हजार करोड़ रुपए जमा किए थे। फिलहाल 11.66 करोड़ किसान इस योजना से जुड़े हैं। बता दें सरकार इस स्कीम में कृषिकों को छह हजार रुपए सालाना तीन किस्तों में देती है।
किसानों को मिलता फायदा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उन किसानों को मिलता है जिनके नाम खेत या जमीन है। हालांकि कई किसान ऐसे है जो शर्त को पूरा नहीं करते, उन्हें बाहर हटाया जा रहा है। वहीं इस योजना का लाभ उठाने के लिए संयुक्त परिवार के किसानों को अपने नाम पर रजिस्टर्ड लैंड की जानकारी देनी होगी। अगर संयुक्त परिवार का सदस्य पारिवारिक खेत में कार्य करता है, तो योजना का फायदा उससे मिलेगा जिसके नाम पर जमीन रजिस्टर्ड है। वहीं जो किसान किसी पद पर तैनात हैं, उन्हें स्कीम का फायदा नहीं मिलता। साथ ही जो कृषक जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, विधायक, सांसद पद पर हैं, इस योजना के लाभार्थी नहीं हो सकते। साथ ही पेंशन लेने वाले किसानों को भी इस योजना से बाहर रखा गया है।
ऐसे पता करें अपना नाम
-सबसे पहले वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
-वेबाइट ओपन होते ही दाई तरफ Farmers Corner का ऑप्शन होगा।
-Farmers Corner में जाकर Beneficiary List पर क्लिक करना है।
-एक नया पेज ओपन होगा। इसमें राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव को सिलेक्ट करना है।
-फिर Get Report पर क्लिक करना होगा।
- एक लिस्ट सामने आएगी, उसमें अपना नाम देखें। अगर किसी किसान ने कुछ दिनों पहले रजिस्ट्रेशन करवाया है, तो स्टेटस लिंक भी यहीं मिलेगा।