PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने वडोदरा में रखी एयरक्राफ्ट प्लांट की आधारशिला
PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग अगले एक-दो दिनों में कभी भी चुनावों की तारीखों कीा घोषणा कर सकता है। पीएम मोदी अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेने भी जा सकते हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 30 Oct 2022 09:37:40 AM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Oct 2022 03:41:08 PM (IST)

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर वडोदरा पहुंच गए हैं। यहां पीएम ने एक रोड शो में हिस्सा लिया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ नजर आई। रविवार को दौरे के पहले दिन पीएम मोदी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, लेकिन आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है वडोदरा, जहां पीएम मोदी टाटा एयरबस प्लांट की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाएंगे। इसके अलावा दिवाली मिलन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग अगले एक-दो दिनों में कभी भी चुनावों की तारीखों कीा घोषणा कर सकता है। इस बार का गुजरात चुनाव भी दिलचस्प होगा, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस के अलावा मैदान में आम आदमी पार्टी भी है। कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में यह पहला विधानसभा चुना लड़ेगी।
गुजरात में पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
- पीएम मोदी रविवार को सबसे पहले वडोदरा के लेप्रोसी ग्राउंड जाएंगे, जहां वह भारतीय वायु सेना के बहुप्रतीक्षित टाटा-एयरबस एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे।
- यह परियोजना उस समय विवादों में घिर गई है जब महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा इस परियोजना को जानबूझकर गुजरात को हस्तांतरित कर दिया गया है। महाराष्ट्र में अभी भी इस पर सियासी बयानबाजी हो रही है।
- बहरहाल, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी केवड़िया जाएंगे। पीएम मोदी रात में सर्किट हाउस एकतानगर (केवड़िया) में रुकेंगे।
- अपनी यात्रा के अगले दिन अगले दिन प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे। सुबह 8:15 बजे परेड ग्राउंड में एकता परेड होगी। प्रधानमंत्री परेड में मुख्य अतिथि भी होंगे और इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और अहमदाबाद रवाना हो जाएंगे। यहां से गांधीनगर जाएंगे और रात वहीं बिताएंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेने भी जा सकते हैं।