PM Modi LIVE Today: पाटलिपुत्र रैली में बोले पीएम मोदी- LED के जमाने में लालटेनिया लेकर घूम रहे, वो भी एक ही घर को रोशन करती है
पीएम मोदी ने कहा, 2024 के इस चुनाव में एक तरफ 24 घंटे आपके लिए मेहनत करने वाला मोदी है। दूसरी तरफ 24 घंटे आपसे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है। ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 25 May 2024 12:21:34 PM (IST)Updated Date: Sat, 25 May 2024 12:21:34 PM (IST)
Narendra Modi Speech Highlights: पीएम मोदी ने कहा, ये इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं। घोर जातिवादी हैं। घोर परिवारवादी हैं।HighLights
- देश में छठे चरण का मतदान जारी
- 1 जून को होगा आखिरी चरण का मतदान
- पीएम मोदी का आज बिहार में चुनाव प्रचार
एजेंसी, पाटलिपुत्र (Bihar Lok Sabha Election 2024)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जून को होने वाले आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बिहार के पाटलिपुत्र में रैली को संबोधित किया।
लालू यादव, उनके परिवार और पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज एलईडी का जमाना है और कुछ लोग लालटेनिया (आरजेडी का चुनाव चिन्ह) लेकर घूम रहे हैं। यह लालटेन सिर्फ एक घर में रोशनी करती है, बाकी पूरे बिहार में अंधेरा है।
पाटलिपुत्र रैली में बोले पीएम मोदी- 4 जून को देश में रिकॉर्ड बनने वाला है
@BJP4India के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा, 2024 के इस चुनाव में एक तरफ 24 घंटे आपके लिए मेहनत करने वाला मोदी है। दूसरी तरफ 24 घंटे आपसे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है। एक तरफ मोदी है जो 24*7 2047 तक विकसित भारत बनाने में जुटा है, जो 20*7 आत्मनिर्भर भारत बनाने में जुटा है। वहीं दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है, जिसके पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है। इसलिए ये इंडी गठबंधन दिन-रात मोदी को गाली देने में जुटा है।
पीएम मोदी ने कहा, ये इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं। घोर जातिवादी हैं। घोर परिवारवादी हैं। ये सबसे पहले अपने परिवार का ही सोचते हैं, बाकी सबको पीछे रखते हैं।