PM Modi Mann Ki Baat Completes 100 Episodes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' अपने 100वें एपिसोड का प्रसारण करने जा रहा है। इस एपिसोड का प्रसारण अप्रैल में टेलिकास्ट होगा। इस प्रोग्राम के 100वे एपिसोड में पीएम मोदी प्राकर्तिक खेती को बढ़ावा देने को लेकर देशवासियों के साथ बात करेंगे।
इसी के साथ देश के विकास के लिए अपने विचारों को पीएम मोदी शेयर करेंगे। इसी के साथ साथ इस एपिसोड में पीएम मोदी देशवासियों से उनके अपने क्षेत्र के त्योहारों से जुड़ी अनोखी कहानी देश के लोगों के साथ साझा करेंगे। इसी के साथ-साथ इस एपिसोड में MyGov की इस यात्रा में 3 करोड़ देशवासियों के जुड़ने को लेकर भी बातचीत की जाएगी।
Koo App#MannKiBaat के 100वें एपिसोड को देश के इतिहास में यादगार बनाने हेतु, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले अपने प्रयासों के बारे में प्रधानमंत्री Narendramodi के साथ साझा करें। तुरंत 1800-11-7800 डायल करें या विजिट करें: https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-celebrate-100th-episode-mann-ki-baat/- MyGov Hindi (@mygovhindi) 10 Mar 2023
विचारों का खुला मंच- मन की बात अगर आप भी अपने विचार इस खुले मंच पर साझा करना चाहते हैं अथवा हमारा टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना सन्देश हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड कर दे सकते हैं। सन्देश भेजने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल हैं। आपके संदेशों में से कुछ संदेशों के चुनिंदा हिस्से को मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है। इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल देकर और एसएमएस में दिए लिंक पर जाकर सीधे प्रधानमंत्री को भी अपने सुझाव एवं विचार भेज सकते हैं।
100वें एपिसोड के लिए शुरू हुआ है कॉम्पटीशन वहीं, अप्रैल महीने में मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होना है. इस एपिसोड के लिए केंद्र सरकार ने लोगो (Logo) और जिंगल (Jingle) बनाने का कॉम्पटीशन रखा है. ये कॉम्टीशन 18 जनवरी से शुरू हो चुका है जिसके लिए लोग अपने बनाए लोगो और जिंगल को सब्मिट कर रहे हैं।
Koo App#MannKiBaat के आगामी एपिसोड हेतु प्रधानमंत्री के साथ अपने क्षेत्र के पारंपरिक त्योहार के बारे जानकारी साझा कर देशभर में इसके प्रसार हेतु योगदान दें। 👉 तुरंत 1800-11-7800 डायल करें या विजिट करें: https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-26th-march-2023/- MyGov Hindi (@mygovhindi) 9 Mar 2023