PM Modi Mother Death Reactions: ‘मां को खोना संसार का सबसे बड़ा दुख’, पढ़िए हीरा बा के निधन पर प्रतिक्रियाएं, देखिए फोटो-वीडियो
Heera Ba: अमित शाह ने ट्वीट किया, माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है। पढ़िए अन्य सोशल मीडिया रिएक्शन्स
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 30 Dec 2022 08:03:29 AM (IST)
Updated Date: Fri, 30 Dec 2022 08:20:31 AM (IST)
PM Modi Mother Death Reactions PM Modi Mother Death Reactions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीरा बेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। यह न केवल प्रधानमंत्री मोदी, बल्कि पूरे देश के लिए क्षति है। जैसे ही सूचना आई, तमाम बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करना शुरू कर दिया। सभी जानते हैं कि पीएम मोदी का अपनी मां के प्रति विशेष लगाव था। नरेंद्र मोदी जब भी मां से मिलते थे, वो भूल जाते थे कि देश के प्रधानमंत्री हैं। एक बालक की तरह पीएम उनसे मिलते थे। यहां पढ़िए पीएम मोदी की माताजी के निधन पर प्रतिक्रियाएं
PM Modi Mother Death Reactions
अमित शाह: प्रधानमंत्री मोदीजी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है। हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति
राजनाथ सिंह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
योगी आदित्यनाथ: एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
शिवराज सिंह चौहान: भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, नरेंद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।