PM Modi on Ashok Gehlot: पीएम मोदी ने ली अशोक गहलोत की चुटकी, बोले - आपके दोनों हाथ में लड्डू
PM Modi on Ashok Gehlot: अशोक गहलोत दिल्ली आ रहे हैं, यहां वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 12 Apr 2023 01:05:39 PM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Apr 2023 01:05:39 PM (IST)
PM Modi on Ashok Gehlot PM Modi on Ashok Gehlot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से शामिल हुए जबकि रेल मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक की चुटकी भी ली। पीएम मोदी ने कहा, मैं अशोक गहलोत जी का विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने इस संकट और राजनीतिक आपाधापी के बीच समय निकाला और इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
पीएम मोदी ने आगे कहा, अशोक जी के तो दोनों हाथ में लड्डू हैं। रेल मंत्री के साथ ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं।
पीएम ने कहा, मैं अशोक जी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि जो काम आजादी के इतने सालों में नहीं हुआ, वो उन्होंने मेरे हाथों करवा दिया। उन्होंने राजस्थान के विकास कार्यों के लिए मुझे पर विश्वास दिखाया है, यही हमारी मित्रता की ताकत है।
Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: दिल्ली में राजस्थान का संकट
बता दें, राजस्थान में सचिन पायलट अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मुखर हैं। मंगलवार को उन्होंने एक दिन का अनशन किया था। राजस्थान यह पूरी लड़ाई अब दिल्ली पहुंच चुकी हैं। अशोक गहलोत दिल्ली आ रहे हैं, यहां वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।