नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को 'स्वच्छता ही सेवा' आंदोलन को समर्थन देने को कहा है। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में प्रमुख उद्योपतियों, खिलाड़ियों, फिल्म कलाकारों, विभिन्न धर्मों के नेताओं और अन्य व्यक्तियों को व्यक्तिगत पत्र लिखा है।
प्रधानमंत्री ने पत्र में कहा है कि स्वच्छ भारत सबसे महान सेवा है जो हम गरीबों, दलितों और हाशिये पर रह रहे लोगों के लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी के दिल के बेहद करीब था। बापू का कहना था कि स्वच्छता का हम सभी को पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा था कि स्वच्छता के प्रति हमारा रवैया समाज के प्रति हमारे रवैये को दिखाता है। प्रधानमंत्री ने प्रमुख हस्तियों से स्वच्छता का संकल्प लेने को कहा। दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर देश भर में स्वच्छता कार्यक्रम को समर्थन देने और उसमें हिस्सा लेने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके ऐसा करने से लोगों को इस आंदोलन में हिस्सा लेने की प्रेरणा मिलेगी। स्वच्छता के लिए एकजुट होकर हम बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे और न्यू इंडिया के निर्माण का काम करेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी 'स्वच्छता ही सेवा' आंदोलन की पिछले हफ्ते शुरुआत की थी।
मोहनलाल ने लिया संकल्प
दक्षिण भारत के अभिनेता मोहनलाल ने प्रधानमंत्री मोदी के 'स्वच्छता ही सेवा' में हिस्सा लेने के आमंत्रण को स्वीकार किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने इस महान कार्य के लिए खुद को समर्पित करने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी दी और प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।