CII Annual Meeting : भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की वार्षिक बैठक 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संबोधन दे रहे हैं। यह संबोधन शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू हुआ। बैठक दो दिनों की अवधि में होगी - 11 अगस्त (बुधवार) और 12 अगस्त (गुरुवार)। आगामी CII वार्षिक बैठक का विषय है 'भारत@75: आत्मानिर्भर भारत के लिए सरकार और व्यवसाय मिलकर काम कर रहे हैं'। यह सम्मेलन 15 अगस्त को मनाए जाने वाले 75वें स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले स्थापित किया गया है। यहां पढ़ें पीएम का संपूर्ण संबोधन।
- CII की ये बैठक इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के माहौल में, आज़ादी के अमृत महोत्सव के बीच हो रही है। ये बहुत बड़ा अवसर है, भारतीय उद्योग जगत के नए संकल्पों के लिए, नए लक्ष्यों के लिए। आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर है।
- आज का नया भारत, नई दुनिया के साथ चलने के लिए तैयार है, तत्पर है। जो भारत कभी विदेशी निवेश से आशंकित था, आज वो हर प्रकार के निवेश का स्वागत कर रहा है।
- आज स्थिति तेज़ी से बदल रही है। आज देशवासियों की भावना, भारत में बने प्रॉडक्ट्स के साथ है। कंपनी भारतीय हो, ये जरूरी नहीं, लेकिन आज हर भारतीय, भारत में बने प्रॉडक्ट्स को अपनाना चाहता है।
- एक समय था जब हमें लगता था कि जो कुछ भी विदेशी है, वही बेहतर है। इस psychology का परिणाम क्या हुआ, ये आप जैसे industry के दिग्गज भलीभांति समझते हैं। हमारे अपने brand भी, जो हमने सालों की मेहनत के बाद खड़े किए थे, उनको विदेशी नामों से ही प्रचारित किया जाता था।
- आज भारत के युवा जब मैदान में उतरते हैं, तो उनमें वो हिचक नहीं होती। वो मेहनत करना चाहते हैं, वो रिस्क लेना चाहते हैं, वो नतीजे लाना चाहते हैं। Yes, We belong to this place- ये भाव आज हम अपने युवाओं में देख रहे हैं। इसी प्रकार का आत्मविश्वास आज भारत के Startups में है।
- हमारी industry पर देश के विश्वास का ही नतीजा है कि आज ease of doing business बढ़ रहा है, और ease of living में इजाफा हो रहा है। Companies act में किए गए बदलाव इसका बहुत बड़ा उदाहरण हैं।
- आज देश में वो सरकार है जो राष्ट्र हित में बड़े से बड़ा risk उठाने के लिए तैयार है। GST तो इतने सालों तक अटका ही इसलिए क्योंकि जो पहले सरकार में वो political risk लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। हमने न सिर्फ GST लागू किया बल्कि आज हम record GST collection होते देख रहे हैं।
CII की वार्षिक बैठक 2021 में विशेष अंतर्राष्ट्रीय अतिथि अध्यक्ष के रूप में सिंगापुर के उप प्रधान मंत्री और आर्थिक नीतियों के समन्वयक मंत्री हेंग स्वी कीट का एक संबोधन शामिल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार, निर्धारित सत्र में कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद और भारत के प्रमुख प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक से पहले बुधवार सुबह पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "आज शाम सीआईआई के वार्षिक सत्र 2021 में बोलेंगे। भारत सरकार सुधार प्रक्षेपवक्र को और मजबूत करने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ काम करती रहेगी ताकि आत्मानिर्भर भारत की सामूहिक दृष्टि पूरी हो सके। ”
यहां देखें PM मोदी का संबोधन
📡LIVE NOW📡
Prime Minister @narendramodi addresses the Confederation of Indian Industry Annual Meeting 2021 on the theme 'India@75'@FollowCII
Watch on PIB's🔽
YouTube: https://t.co/S8TYX6uoVn
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5b https://t.co/LGYQu0ZCJG
— PIB India (@PIB_India) August 11, 2021
Will be speaking at the #CIIAnnualSession2021 this evening. The Government of India will keep working with various stakeholders to further strengthen the reform trajectory so that the collective vision of Aatmanirbhar Bharat is fulfilled. https://t.co/mWdYxJ06r5
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2021
Shri Narendra Modi, Hon'ble Prime Minister of India, will address the #CIIAnnualSession2021 on the theme 'India@75: Government and Business Working Together for Aatmanirbhar Bharat,' on 11 August 2021. @narendramodi @PMOIndia #AatmanirbharBharat #IndiaAt75 #CII4India pic.twitter.com/pIsDR9GjJb
— Confederation of Indian Industry (@FollowCII) August 10, 2021