PM Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 50 हजार तक कर्ज लेने वाले लोगों को मोदी सरकार ने तोहफा दिया है। सरकार ने तय किया है कि 12 महीने के लिए कर्ज पर लगने वाले ब्याज में 2 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में बुधवार को इसे मंजूरी दी जा चुकी है। इस श्रेणी के अंतर्गत लाभार्थियों को 50 हजार तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है। देश में ऐसे लाभार्थियों की संख्या करीब 9.37 करोड़ है। सरकार की सब्सिडी का लाभ उन कर्जधारकों को भी मिलेगा जिनका 31 मार्च 2020 तक बकाया था, लेकिन कर्ज एनपीए (NPA) नहीं हुआ है। बता दें कि सरकार द्वारा 50 हजार तक दिए जाने वाले इस लोन को 'शिशु लोन' भी कहा जाता है।
1,540 करोड़ खर्च करेगी सरकार
केंद्रयी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सरकार के इस फैसले का लाभ मुद्रा योजना के तहत 'शिशु' श्रेणी में कर्ज लेने वाले 9 करोड़ से ज्यादा कर्जधारकों को मिलेगा। सरकार ने ब्याज सब्सिडी का लाभ देने के लिए 1,540 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा भी की है। इस सब्सिडी का लाभ यानी ब्याज पर छूट 1 जून 2020 से 31 मई 2021 तक मिलेगी।
आमतौर पर इस श्रेणी में लोन ठेले, रेहड़ी-पटरी वाले और छोटे दुकानदारों द्वारा लिया जाता है। पूर्व में ये लोग साहूकारों से ऊंची ब्याज दर पर कर्ज लेते थे लेकिन मुद्रा योजना के अंतर्गत इन लोगों को बेहद सस्ता लोन मिल जाता है। बता दें कि माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) योजना दुनिया का सबसे बड़ी स्मॉल लोन कार्यक्रम है।
मुद्रा योजना का इन्हें मिलता है लाभ
सरकार द्वारा संचालित पीएम मुद्रा योजना के जरिये 10 लाख तक की लोन की जरुरत वाली माइक्रो यूनिट्स को कर्ज देने के लिए बैंकों/ माइक्रो फाइनेंस संस्था/ एनबीएफसी को रिफाइनेंस की सहायता दी जाती है।