Koo Appआदरणीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश को इससे बड़ी सौगात हो नहीं मिल सकती कि चीते नामीबिया से भारत, भारत में भी मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश में भी कूनो पालपुर आ रहे हैं। चीता समाप्त हो गया था, चीता का पुनर्स्थापन करने का करने का काम हो रहा है। यह सदी की वाइल्डलाइफ की सबसे बड़ी घटना है। इससे मध्यप्रदेश तथा विशेष रूप से उस अंचल में टूरिज्म बहुत तेजी से बढ़ेगा। इस क्षेत्र के लिए तो चीता वरदान होंगे। #MPWelcomesCheetah- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 17 Sep 2022
Koo Appआदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी आज अपने जन्मदिन पर कूनो पालपुर अभ्यारण्य में चीतों को विमुक्त कर मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। ’टाइगर स्टेट’ मध्यप्रदेश आज से ’चीता स्टेट’ के तौर पर भी देश-दुनिया में जाना जाएगा। #MPWelcomesPMModi- Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 17 Sep 2022
Koo Appहम सभी मध्यप्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री #narendramodi जी अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर हमारे बीच मध्यप्रदेश में होंगे और टाईगर स्टेट मध्यप्रदेश में नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान, मध्यप्रदेश में छोड़ेंगे। #MPWelcomesPMModi- Kamal Patel (@KamalPatelBJP) 17 Sep 2022