नई दिल्ली Post Office Saving Schemes। यदि आप बेहद कम निवेश करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में निवेश योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। दरअसल पोस्ट ऑफिस में कुछ योजनाएं काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। इन योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सार्वजनिक भविष्य निधि, किसान विकास पत्र और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजना जैसी हैं, जिनमें निवेश कर सकते हैं -
सुकन्या समृद्धि खाता योजना
सुकन्या समृद्धि योजना एक अद्भुत लघु बचत योजना है। यह योजना 7.6 प्रतिशत का उच्चतम ब्याज देती है और सिर्फ 9 साल में यह योजना पैसे दोगुना कर देती है। इस योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 150000 रुपए जमा किए जा सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
डाकघर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बचत योजना चलाई जा रही है। फिलहाल इस योजना में 7.4% का ब्याज दिया जा रहा है और यह योजना भी 9 साल में पैसे को दोगुना कर देती है। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को यह ध्यान देना चाहिए कि इस योजना में खाते में केवल एक जमा राशि 1000/- रुपए के गुणक में होगी, जो अधिकतम 15 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
सार्वजनिक भविष्य निधि
सार्वजनिक भविष्य निधि योजना के तहत निवेशकों को 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। इसमें 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) खाते की सुविधा दी जाती है। इस योजना के तहत पैसा दोगुना होने में करीब 10 साल लगेंगे। इस योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1,50,000 रुपए जमा किए जा सकते हैं।
किसान विकास पत्र योजना
किसान विकास पत्र योजना तहत निवेश करने पर निवेशकों को 6.9 फीसदी ब्याज दिया जाता है। इस योजना के तहत राशि 10 साल 4 महीने में दोगुनी हो जाती है। इस योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए और 100 रुपए के गुणकों में जमा किया जा सकता है। हालांकि इसमें निवेश की कोई भी अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है।
राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र योजना
अगर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करते हैं तो आपके 1000 रुपए 5 साल बाद बढ़कर 1389.49 रुपए हो सकते हैं। यह योजना में 6.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है और यह बचत योजना पांच साल के लिए है। इस योजना में निवेश करने पर निवेशक का पैसा 10 साल में दोगुना हो जाता है।