Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: केंद्र सरकार की ओर से लोगों को मैसेज कर बताया जा रहा है कि किस तरह वे हर महीने एक रुपए या साल में महज 12 रुपए जमा कर 2 लाख रुपए का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस हासिल कर सकते हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना यानी Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) को रिन्यु करवाने की आखिरी तारीख 31 मई 2020 है। इस तारीख तक खातों में 12 रुपए जमा कर दुर्घटना बीमा को रिन्यु करवाया जा सकता है। नेशनल इंश्योरेंस की ओर से लोगों को एसएमएस कर इसी बारे में जानकारी दी जा रही है। 18 से 70 साल का कोई भी भारतीय नागरिक PMSBY योजना का लाभ उठा सकता है। योजना के तहत अब तक 13.53 करोड़ से अधिक लोग कवर किए जा चुके हैं और केंद्र सरकार का दावा है कि हर हफ्ते करीब 1.5 लाख से अधिक लोग PMSBY से जुड़े रहे हैं।
क्या लिखा है एसएमएस में
एसएमएस में लिखा है - 'प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आपको मिला था दुर्घटना बीमा का कवच l कृपया अपने बैंक शाखा से संपर्क करें और 31.05.2020 तक केवल 12 रूपए वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके अपने आपको एक और साल के लिए सुरक्षा प्रदान करें l'
...तो नहीं हो पाएगा रिन्यु
जिन खातों में 12 रुपए से अधिक की राशि होगी, उनका बीमा स्वतः रिन्यु हो जाएगा, क्योंकि पॉलिसी लेते समय ही खाते को पॉलिसी से लिंक कर दिया जाता है। एक पॉलिसी से एक ही खाते को लिंक किया जा सकता है, इसलिए यदि खाता बंद है या उसमें पर्याप्त राशि नहीं है तो बीमा रिन्यु नहीं हो पाएगा।
PMSBY के फायदे
PMSBY पॉलिसी के अनुसार, बीमाधारक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख रुपए की रकम उसके आश्रित या परिवार को मिलती है। यदि बीमाधारक स्थायी रूप से विकलांग हो जाए तो 1 लाख रुपए की रकम मिलती है।