Pragati Maidan tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून, रविवार को नई दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का उद्घाटन किया। 1.6 किलोमीटर लंबी प्रगति मैदान सुरंग (Pragati Maidan tunnel) इंडिया गेट और अन्य केंद्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आवाजाही को आसान बनाएगी। इससे पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली के अन्य हिस्सों में आना-जाना आसान होगा। अभी मध्य दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से सटे क्षेत्रों के बीच यातायात की आवाजाही बहुत मुश्किल थी। इस सुरंग से दिल्ली के इंडिया गेट क्षेत्र के कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी में काम करने वाले दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। सुरंग पुराना किला रोड पर भारत के राष्ट्रीय खेल परिसर (NSCI) के पास से शुरू होती है और प्रगति मैदान क्षेत्र के नीचे से गुजरती है। देखिए फोटो-वीडियो
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi picks up litter at the newly launched ITPO tunnel built under Pragati Maidan Integrated Transit Corridor, in Delhi
(Source: PMO) pic.twitter.com/mlbiTy0TsR
— ANI (@ANI) June 19, 2022
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक बहुत ही सुंदर उपहार मिला है। इतने कम समय में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना आसान नहीं था। जिन सड़कों के इर्द-गिर्द ये कॉरिडोर बना है वो दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है।
PM Shri @narendramodi's address at the inauguration of main tunnel and underpasses of Pragati Maidan Integrated Transit Corridor Project in New Delhi. https://t.co/vxtKZOZfgQ
— BJP (@BJP4India) June 19, 2022