Prahlad Modi: पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अस्पताल में भर्ती, किडनी का चल रहा इलाज
Prahlad Modi: पिछले साल 27 दिसंबर को कर्नाटक के मैसूर के पास प्रह्लाद मोदी का एक्सीडेंट हो गया था।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 28 Feb 2023 01:29:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 Feb 2023 01:30:10 PM (IST)
Prahlad Modi Prahlad Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनका किडनी का इलाज चल रहा है। उन्हें अलोपो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बता दें, प्रह्लाद मोदी दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन के पांच बच्चों में से चौथे नंबर की संतान हैं। गुजरात के अहमदाबाद में उनकी किराने की दुकान और टायर का शोरूम है।
पिछले साल हुआ था एक्सीडेंट
पिछले साल 27 दिसंबर को कर्नाटक के मैसूर के पास प्रह्लाद मोदी का एक्सीडेंट हो गया था। तब वह कार में सवार होकर अपने परिवार के साथ बांदीपुर से मैसूर जा रहे थे।
2 अगस्त 2022 को प्रह्लाद मोदी ने ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (एआईएफपीएसडीएफ) के कई सदस्यों के साथ संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया था।
Know about PM Narendra Modi's brothers
प्रहलाद मोदी के चार भाई हैं जिनमें सबसे बड़े भाई सोमाभाई मोदी और उसके बाद अमृत मोदी हैं। तीसरे नंबर पर नरेंद्र मोदी हैं और उनके बाद खुद प्रह्लाद मोदी और पंकज मोदी हैं। अमृत मोदी अब एक सेवानिवृत्त मशीन ऑपरेटर हैं और उनकी शादी चंद्रकांता बेन से हुई है। उनका एक बेटा है जिसका नाम संजय मोदी है। पंकज मोदी गुजरात सरकार के सूचना विभाग में क्लर्क हैं।
2019 में एक इंटरव्यू में प्रह्लाद मोदी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं, हालांकि वे फोन पर अक्सर बात नहीं करते या मिलते नहीं हैं। उन्होंने कहा था, 'उन्होंने (नरेंद्र मोदी ने) अपना जीवन राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया है। पिछले साल शपथ लेने के बाद जब वह अपनी मां का आशीर्वाद लेने गांधीनगर आए, तब भी हम नहीं मिले। मैं एक दुकानदार हूं। मुझे कोई विशेष अधिकार नहीं है।'