'मेरे ऊपर काला जादू हुआ था', टीवी कलाकार के दावों पर हंसे प्रेमानंद महाराज, कर दी बोलती बंद
संत प्रेमानंदजी महाराज के प्रवचनों से प्रेरित होकर टीवी स्टार पारस छाबड़ा डिप्रेशन से बाहर निकले और करन खंडेलवाल ने काला जादू जैसी भ्रांतियों से मुक्ति पाई। विराट और अनुष्का भी उनसे मिलने पहुंचे। प्रेमानंदजी आत्मिक परिवर्तन और भीतरी शुद्धि को जीवन का सच्चा मार्ग मानते हैं।
Publish Date: Wed, 18 Jun 2025 04:16:50 PM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Jun 2025 07:03:12 AM (IST)
प्रेमानंद महाराज जी ने काले जादू रखे विचार। (फाइल फोटो)HighLights
- करन को समझाया काला जादू सिर्फ धोखा है
- राट-अनुष्का पहुंचे थे गुरुजी के चरणों में
- प्रेमानंदजी ने बताया पुण्य ही समृद्धि का कारण
डिजिटल डेस्क, इंदौर। देशभर में आध्यात्मिक जागरण की लहर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों तक पहुंच रही है। संत प्रेमानंदजी महाराज के अनुयायियों की सूची में अब अभिनेता पारस छाबड़ा और करन खंडेलवाल का नाम भी जुड़ गया है। ये वही संत हैं जिनके आश्रम में पूर्व में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी दर्शन किए थे। अनुष्का तो वहां भावुक होकर रो पड़ी थीं।
पारस छाबड़ा बोले- “मुझे लगा था मेरी मौत तय है”
- टीवी एक्टर पारस छाबड़ा ने हाल ही में एक सभा में प्रेमानंदजी से खुलकर अपने बीते संघर्ष साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे वह कई सालों तक घर से बाहर नहीं निकले, डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझते रहे।
- पारस ने कहा कि मैं बहुत नेगेटिव सोचता था। मुझे लगा था मुझे कैंसर है। मैं मरने वाला हूं। मैंने राधा रानी का नाम लेना शुरू किया। आपकी (प्रेमानंदजी) शिक्षाओं को अपनाया। अब सब कुछ बदल गया।
- उन्होंने बताया कि अब उनकी मां वृंदावन में रहने लगी हैं। उन्होंने भी एक घर खरीदा है। पारस ने कहा कि अब मैं पूरी तरह ठीक हूं। पहले मैं बहुत डरता था, लेकिन अब मन शांत है।
करन खंडेलवाल को लगा था कोई जादू-टोना कर रहा है
- टीवी एक्टर करन खंडेलवाल ने भी गुरुजी से अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे कोई उन पर काला जादू कर रहा हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें यही बताया है।
- इस पर प्रेमानंदजी महाराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि तुम पर कोई जादू नहीं हुआ है। अगर हुआ होता तो तुम यहां नहीं होते। यह सब बेवकूफ बनाने वाले लोग हैं, जो सिर्फ पैसा ऐंठना चाहते हैं।
- उन्होंने करन को चेताया कि खाली मत बैठो, क्योंकि “खाली मन शैतान का घर” होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि न काला जादू होता है, न पीला। यह सब धोखेबाजी है।
विराट-अनुष्का की भी आस्था
- इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी प्रेमानंदजी महाराज के आश्रम में पहुंचे थे। वहां अनुष्का की आंखों से आंसू झलक पड़े। इस पर गुरुजी ने विराट से पूछा कि प्रसन्न हो? विराट ने जवाब दिया कि जी, अभी ठीक हैं।
महाराज ने उन्हें समझाया कि समृद्धि केवल भगवान की कृपा नहीं है, वह पुण्य का फल है। सच्ची यात्रा भीतर की होती है, बाहर की नहीं। बाहरी जीवन में व्यस्त रहो, लेकिन भीतर से बदलो। प्रसिद्धि और मान की इच्छा न रखो, बल्कि प्रभु से प्रार्थना करो कि अब सब अनुभव हो चुके प्रभु, अब केवल तुझी को पाना है।