नई दिल्ली Prime Minister Digital Health Mission । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से एक बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन, जिसके तहत हर भारतीय को एक यूनिक हेल्थ ID मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हर व्यक्ति के लिए विशिष्ट ID बनाने के लिए आधार और मोबाइल नंबर जैसे विवरणों के साथ स्वास्थ्य ID कार्ड बनाया जाएगा। फिलहाल यह मिशन पटरी पर है और तीन बुनियादी प्लेटफॉर्म- हेल्थ आईडी, डॉक्टर का पंजीकरण और स्वास्थ्य केंद्रों का पंजीकरण चालू कर दिया गया है।
Unique Health ID के ये हैं फायदे
डिजिटल हेल्थ मिशन का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना है। Prime Minister Digital Health Mission के तहत हर व्यक्ति की एक हेल्थ आईडी बनेगी। Health ID बनाने का विकल्प चुनने पर हितग्राही का नाम, जन्म का वर्ष, लिंग, मोबाइल नंबर और पता जैसे जानकारी इकट्ठा की जाएगी।
Digital Health Mission इस्तेमाल हर व्यक्ति के लिए पर्सनल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाने के लिए किया जा सकता है। इसके तहत डॉक्टरों, स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रयोगशालाओं जैसे विभिन्न रिकॉर्ड को किसी भी स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा संबंधित मरीज की सहमति से देखा भी जा सकेगा। उसका पूरा डाटा क्लाउड पर होने से देश में कहीं भी इलाज में आसानी रहेगी। अगर कोई मरीज डॉक्टर के पास जाता है, तो डॉक्टर हेल्थ ID की मदद से यह जान लेगा कि उसने कब-कब और किस डॉक्टर था, साथ ही उसने कौन कौन सी दवाओं का सेवन किया था। पहले भी यदि कोई बीमारी हो चुकी है तो हेल्थ आईडी से डॉक्टर को पूरी जानकारी मिल जाएगी।
मरीज को मिलेगी ये सुविधाएं
Digital Health Mission के तहत मरीज को टेली कंसल्टेशन या प्रयोगशालाओं में मुफ्त या रियायत दर पर जांच जैसी सेवा, डॉक्टर से टाइम की बुकिंग जैसी सुविधा ले सकेंगे। इस व्यवस्था से सुनिश्चित होगा कि राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य व्यवस्था में केवल सत्यापित स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं को ही शामिल किया जा सके।