Protest against Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार से शुरु हुआ विरोध-प्रदर्शन अब तक राज्यों में पहुंच गया है। बिहार के अलावा यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान से भी युवाओं के उग्र प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही है। मोटे तौर पर सेना में केवल चार सालों की भर्ती योजना को लेकर छात्रों में खासा आक्रोश है। मंगलवार को इसकी घोषणा के अगले ही दिन से बिहार के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन शुरु हो गये। आज यानी गुरुवार को ये प्रदर्शन कई शहरों में फैल गया और मुख्य तौर पर रेलवे की संपत्ति को निशाना बनाया जा रहा है। प्रदर्शन की वजह से रेलवे ने 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में बीजेपी नेताओं और उनके ऑफिसों को भी निशाना बनाया जा रहा है।
बिहार
बिहार में हंगामे को देखते हुए रेलवे ने 22 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने 22 ट्रेनों की सूची जारी की है जिसे कैंसिल किया गया है। साथ ही आधा दर्जन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेंट भी किया गया है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
बुलेटिन-02 pic.twitter.com/nIFugWcCBy
— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 16, 2022
राजस्थान
अल्पकालिक अवधि के लिए सेनाओं में युवाओं की भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ राजस्थान के अनेक हिस्सों में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जयपुर के कलवर रोड पर युवाओं ने इकट्ठा होकर इसे वापस लेने को लेकर नारेबाजी की। वहीं युवाओं ने जयपुर-दिल्ली हाईवे (NH-8) भी जाम कर दिया। युवाओं के विरोध-प्रदर्शन के चलते दिल्ली-अजमेर हाईवे पर भी जाम लग गया। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
हरियाणा
गुरुग्राम में छात्रों ने अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया है। ट्रेनों को फूंका गया। ट्रैक को नुकसान पहुंचाया गया। रेलवे संपत्ति को भी तोड़ा गया। कई यात्री ट्रेनों के भी शीशे तोड़े गए।
यूपी
देवरिया में भी अग्निवीरों की भर्ती को लेकर जिला मुख्यालय के सुभाष चौक पर और तरकुलवा में युवाओं ने प्रदर्शन किया। युवाओं ने गढ़रामपुर में करीब एक घंटे तक देवरिया-कसया मार्ग पर जाम लगाए रखा। आगरा और अलीगढ़ में प्रदर्शनकारी युवाओं ने कुछ बसों में तोड़फोड़ की। बुलंदशहर और फिरोजाबाद में युवाओं को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिरोजाबाद में भी कुछ युवाओं को हिरासत में लिया गया है। बरेली में चौकी चौराहा पहुंचे युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। मेरठ और उन्नाव में भी 'अग्निपथ' के खिलाफ युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया।
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देशभर में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से किसी के बहकावे में न आने की अपील की है।