वाराणसी : जम्मू कश्मीर के गोरीपोरा में आतंकी हमले में बनारस निवासी जवान रमेश यादव भी शहीद हो गए हैं। रमेश चौबेपुर थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता का नाम श्याम नारायन है। स्थानीय थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने घर वालों की सूचना के आधार पर मौत की पुष्टि की है। रमेश दो भाइयों में छोटे थे और उनके बड़े भाई गुड्डू कर्नाटक में दूध का कारोबार करते हैं। रमेश का डेढ़ साल का एक बेटा है।
चंदौली का जवान लापता
उधर, चंदौली के बहादुरपुर गांव के अवधेश कुमार यादव भी जम्मू कश्मीर में तैनात थे। दोपहर में अवधेश की उनकी पत्नी शिल्पी यादव से बात हुई थी। आतंकी हमले के बाद से अवधेश से बात नहीं हो सकी है। अनहोनी की आशंका में घर में मातम पसरा हुआ है। परिवार वालों ने बताया कि जम्मू में बटालियन के किसी अफसर से बात हुई तो कहा गया कि शिनाख्त किए गए जवानों में अवधेश नहीं है, अभी वे लापता है।