
Punjab Rajya Sabha Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में भी अपना दबदबा दिखाया है। राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध विजेता घोषित कर दिए। किसी ने भी उनका विरोध नहीं किया। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित आम आदमी पार्टी (आप) के सभी पांच उम्मीदवारों को गुरुवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया।
राज्यसभा चुनाव पंजाब 2022 के लिए नामांकन पत्र वापस लेने के आखिरी दिन आज किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया। इस प्रकार इस द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले सभी पांच उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया है। संदीप कुमार पाठक और राघव चड्ढा (पहली साइकिल), हरभजन सिंह, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा (दूसरा) साइकिल) को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया। पंजाब विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर-कम-सचिव सुरिंदर पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 24 मार्च, 2022 को दोपहर 3:00 बजे तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक रिपोर्ट भारत के चुनाव आयोग को भेज दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सभा पंजाब 2022 के लिए द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू की देखरेख में की जा रही है, जिन्होंने भारत के चुनाव आयोग द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।
नवजोत सिंह सिद्धू ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना
इससे पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के पांच उम्मीदवारों को लेकर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को छोड़कर बाकी नामांकन 'पंजाब के साथ विश्वासघात' हैं। आम आदमी पार्टी ने 31 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आप विधायक राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के फैकल्टी संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामित किया है। पार्टी के सभी पांच उम्मीदवारों ने सोमवार को यहां पंजाब विधानसभा परिसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।