एजेंसी, अहमदाबाद। राहुल गांधी ने गुजरात में अपनी ही पार्टी पर बड़ा हमला बोला। अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है। कई बब्बर शेर हैं, लेकिन सभी चैन से बंधे हैं।
राहुल गांधी ने पार्टी संगठन में बड़े परिवर्तन का संकेत देते हुए कहा कि 10 से लेकर 40 नेताओं को पार्टी से बाहर करना पड़े तो कर देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी रेस के घोड़े को बारात में लगा देती है और जो बारात के घोड़े होते हैं, उनके रेस में दौड़ा दिया जाता है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘गुजरात में कांग्रेस के जो बड़े नेता हैं, अलग-अलग स्तर पर अध्यक्ष बने बैठे हैं, चाहे जिला अध्यक्ष हो, ब्लॉक अध्यक्ष हो, उनमें दो तरह के नेता हैं। पहले जो सीधा जनता से जुड़े हुए हैं और जिनके दिल में कांग्रेस है।’
‘दूसरी तरह के नेता वो हैं, जो जनता से कटे हुए हैं, जनता के मुद्दों के बारे में उनको कुछ भी पता नहीं है, जनता के बीच जाते नहीं हैं… और इनमें से भी आधे ऐसे हैं, जो भाजपा के लिए काम करते हैं।’
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात फंसा हुआ है। गुजरात को रास्ता नहीं दिख रहा है। गुजरात की जनता आगे बढ़ना चाहती है। गुजरात की कांग्रेस पार्टी यहां की जनता को रास्ता नहीं दिखा सकती ।
मैं आपके सामने किसी डर या शर्म से नहीं बोल रहा हूं, लेकिन मैं कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि हम गुजरात को रास्ता नहीं दिखा पा रहे हैं। यदि हम गुजरात की जनता का सम्मान करते हैं, तो हमें यह स्वीकार करना पड़ेगा।
गुजरात की जनता को पिछले 20 साल में हमसे जो अपेक्षा थी, वो हम पूरा नहीं कर सके। अब मैं गुजरात के युवाओं से रिश्ता बनाने आया हूं।
🚨Rahul Gandhi Exposing Congress?
"A karyakarta once told me, Congress always puts a racehorse in a wedding procession and a wedding horse in a race!"
Rahul admitting he lacks the ability to judge people? pic.twitter.com/laSpYih8Rq
— Janta Journal (@JantaJournal) March 8, 2025
Rahul Gandhi exposing Congress
"many Congress leaders are working for BJP" 😂 pic.twitter.com/Yde7arMydq
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) March 8, 2025
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "...Gujarat is stuck, it is unable to see the way, Gujarat wants to move forward. I am a member of the Congress party and I am saying that the Congress party of Gujarat is unable to show it the way, and… pic.twitter.com/UYBZ5BdvfM
— ANI (@ANI) March 8, 2025