जोधपुर मंडल में बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, अब पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी ये ट्रेनें
अब निम्नलिखित मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं को उनके निर्धारित मार्ग से संचालित जा रहा है-
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 31 Jul 2021 03:15:01 PM (IST)
Updated Date: Sat, 31 Jul 2021 03:15:01 PM (IST)

जोधपुर । जोधपुर रेलमंडल के फुलेरा-मेड़ता रेलखंड के गुढा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के बीच बारिश के कारण ट्रैक पर पानी आने से वाश आउट हो गया है। जिस कारण रेल यातायात बाधित हो गया। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से रेल प्रभावित रेल यातायात को दुरस्त कर दिया गया।इस कारण इस रेलखंड में रेल यातायात प्रभावित हुआ है। लेकिन इसे ठीक कर पुनः सुचारू कर दिया गया है। अब ये ट्रेन अपने सुनियोजित कार्यक्रम के अनुसार चलेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं का रि-स्टोरेशन
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जोधपुर मंडल के फुलेरा-मेड़ता रेलखंड के गुढा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के बीच बारिश के कारण ट्रैक पर पानी आने से वाश आउट हो गया था। रेलवे द्वारा इस रेलखंड को अनुरक्षण कर फिट कर दिया गया है। अब निम्नलिखित मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं को उनके निर्धारित मार्ग से संचालित जा रहा है-
रि-स्टोरेशन रेल सेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान)
1. गाडी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 04863, वाराणसी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।